दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए 40% आरक्षण की घोषणा
अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह घोषणा की कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं में 40 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जायेगा.
रक्षा मंत्रालय ने सीमा सड़क संगठन की शक्तियों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी
रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत और चीन के मध्य चल रहे मौजूदा विवाद के दौरान सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार बढ़ाने का निर्णय किया. यह निर्णय चीन सीमा पर महत्वपूर्ण रणनीतिक सड़कों के निर्माण में हो रही देरी के चलते लिया गया.
भारतीय मूल के राहुल दोषी को ब्रिटेन में ‘चाइल्ड जीनियस’ का खिताब मिला
भारतीय मूल के 12 वर्ष के एक लड़के को ब्रिटेन में टेलीविजन क्विज प्रतियोगिता में ‘चाइल्ड जीनियस’ के खिताब से नवाजा गया है. यह कहा गया कि उसका आईक्यू अल्बर्ट आइंसटीन और स्टीफन हॉकिंग से ज्यादा है. चैनल फोर के शो ‘चाइल्ड जीनियस’ में राहुल दोषी ने नौ वर्षीय रोनन को 10-4 से हराया.
रोमानिया के बिशप ने इस्तीफा दिया
रोमानिया ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक बिशप ने अपना एक विवादित वीडियो सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया. वीडियो में बिशप के शिक्षालय में आपतिजनक अवस्था में नज़र आने पर उन्होंने इस्तीफे की घोषणा की. रोमानिया में 85 फीसदी आबादी रूढ़ीवादी ईसाईयों की है.
भीम कैशबैक योजना की अवधि मार्च 2018 तक बढ़ाई गयी
सरकार ने भीम कैशबैक योजना की अवधि मार्च 2018 तक बढ़ा दी है. इस योजना के तहत भीम ऐप से भुगतान स्वीकार करने वाले दुकानदरों को एक हज़ार रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation