दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटीज लिस्ट में सलमान खान टॉप पर
फोर्ब्स इंडिया ने टॉप 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें बॉलीवुड के सलमान खान लगभग 232 करोड़ रुपये की कमाई के साथ लगातार दूसरे शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 170 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा ने सबसे तेज टी-20 शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में केवल 35 गेंदों पर शतक ठोककर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर शतक पूरा करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. रोहित ने 43 गेंदों पर 118 रन बनाए, जिसमें दस छक्के और 12 चौके शामिल हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत एनसीसी के महानिदेशक बने
लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत ने 22 दिसंबर 2017 को राष्ट्री य कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया. जनरल ऑफिसर तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी हैं. वह राष्ट्री य रक्षा अकादमी खड़कवासला तथा भारतीय सैन्यप अकादमी, देहरादून के विद्यार्थी रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों के वित्तीय समावेशन हेतु दर्पण परियोजना आरंभ की गयी
संचार मंत्रालय द्वारा सेवा गुणवत्ता में सुधार लाने, सेवाओं में मूल्यवर्द्धन तथा बैंक सेवाओं से वंचित ग्रामीण आबादी के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये ‘दर्पण – डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया” परियोजना का शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत एनसीसी के महानिदेशक नियुक्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation