लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत एनसीसी के महानिदेशक नियुक्त

Dec 23, 2017, 09:56 IST

लेफ्टिनेंट जनरल बी एस सहरावत ने देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों में अनेक स्टॉफ तथा कमान नियुक्तियों में सेवा दी है.

Lt Gen B S Sahrawat takes over as Director General of NCC
Lt Gen B S Sahrawat takes over as Director General of NCC

लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत ने 22 दिसंबर 2017 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया. जनरल ऑफिसर तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी हैं. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला तथा भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के विद्यार्थी रहे हैं. उन्हें दिसम्बर 1980 में कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन (रेजांग ला) में कमीशन किया गया था.

लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत ने प्रतिष्ठित एनडीसी कोर्स सहित सभी पेशेवर कोर्स लिए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से प्रबंधन अध्ययन में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से एम.फिल किया है. लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत ने हाल में ‘सेना में मानव पूंजी प्रबंधन’ विषय पर पीएचडी कार्य पूरा किया है.

उन्होंने देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों में अनेक स्टॉफ तथा कमान नियुक्तियों में सेवा दी है. इसमें एक वर्ष के लिए इराक तथा कुवैत में सैन्य पर्यवेक्षक कार्य शामिल है. लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस.सहरावत को 2008 में बिहार में कोसी नदी में आई बाढ़ के दौरान सेना पदक प्रदान किया गया.

(स्रोत: पीआईबी)

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News