प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 अप्रैल 2016 को भारत और बांग्लादेश के बीच मत्स्य पालन एवं मत्स्य तथा सहायक गतिविधियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी.
इस समझौता ज्ञापन पर दोनों देशो ने सितंबर 2011 में हस्ताक्षर किए थे.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
• ये समझौता ज्ञापन 5 वर्षो की अवधि तक प्रभावी रहेगा.
• इन दोनों में से कोई भी पक्ष इस समझौता ज्ञापन को समाप्त करने के अपने इरादे के बारे में दूसरे पक्ष को छह महीने पूर्व लिखित नोटिस देगा.
• समझौता ज्ञापन को आपसी सहमति के आधार पर अधिक अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.
मत्स्य क्षेत्र में इस समझौता ज्ञापन ने भारत और बंगलादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाया है तथा आपसी सहमति प्राप्त गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं के जरिए मत्स्य एवं मत्स्य पालन तथा सहायक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation