महेंद्र सिंह धोनी बने IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

Oct 3, 2020, 12:51 IST

धोनी के नाम अब आईपीएल 194 मैच हो गए हैं. इस सीजन वह आईपीएल में 200 मैच खेलने का आंकड़ा भी सबसे पहले छूते दिखेंगे, जिससे अब वह 6 मैच दूर हैं.

MS Dhoni surpasses Suresh Raina to become most capped player in IPL history in Hindi
MS Dhoni surpasses Suresh Raina to become most capped player in IPL history in Hindi

महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अपनी आईपीएल टीम चेन्नई टीम के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है.  

सुरेश रैना इस बार निजी कारणों से इस लीग में नहीं खेल रहे हैं और इसी के चलते धोनी को यहां उनसे आगे निकलने का मौका मिल गया. महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही दुबई में हैदराबाद टीम के खिलाफ टॉस के लिए उतरे तो वे सुरेश रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.

धोनी 200 के आंकड़ा छूने के करीब

धोनी के नाम अब आईपीएल 194 मैच हो गए हैं. इस सीजन वह आईपीएल में 200 मैच खेलने का आंकड़ा भी सबसे पहले छूते दिखेंगे, जिससे अब वह 6 मैच दूर हैं. इस मैच से पहले धोनी ने आईपीएल में कुल 193 मैच खेले थे और 4476 रन बनाए थे. उन्होंने 2016 और 2017 में पुणे के लिये 30 मैच खेले थे. सुरेश रैना ने अब तक कुल 193 मैच खेले हैं और 5368 रन बनाए हैं.

चेन्नई टीम तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई टीम के साथ जुड़े हैं. जब चेन्नई टीम पर दो साल का बैन लगा था, उस दौरान धोनी पुणे टीम के लिए खेले थे. सुरेश रैना भी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई टीम के साथ रहे. वे 2016-2017 में गुजरात टीम में थे. चेन्नई टीम तीन बार (साल 2010, साल 2011 और साल 2018) आईपीएल खिताब जीत चुकी है.

सुरेश रैना ने दी बधाई

सुरेश रैना ने ट्वीट करके महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी और कहा कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनने की बधाई माही भाई. मुझे इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड आपके नाम हुआ है. आज के मैच के लिए शुभकामनाएं मुझे विश्वास है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार आईपीएल खिताब अपने नाम करेगी.

सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी

मैच

महेंद्र सिंह धोनी

194

सुरेश रैना

193

रोहित शर्मा

192

दिनेश कार्तिक

185

विराट कोहली

180

विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड

एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है जिन्होंने बैंगलोर टीम के लिए 180 मैच खेले हैं.

दो साल पुणे टीम का हिस्सा

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में केवल दो फ्रेंचाइजी के लिए खेला. उन्होंने अपने 13 साल के आईपीएल इतिहास में 11 साल चेन्नई टीम के लिए खेला और 2 साल पुणे टीम का हिस्सा थे. उन 2 सालों के लिए चेन्नई टीम को निलंबित कर दिया गया था. धोनी आईपीएल के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को 8 बार प्लेऑफ में पहुंचाया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News