श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में हर लॉन्च मिशन के काउंटडाउन को आवाज देने वाली साइंटिस्ट एन वलारमथी (N Valarmathi) का चेन्नई में निधन हो गया है. उन्होंने 14 जुलाई को लॉन्च किये गए भारत के सफल चंद्रयान-3 मिशन को भी आवाज दी थी. यह उनकी आखिरी काउंटडाउन आवाज थी.
वलारमथी की गिनती इसरो के प्रमुख वैज्ञानिकों में की जाती थी. उनके निधन पर इसरो ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने इसरो के कोई सेटेलाइट लांच को आवाज दी थी लेकिन अब यह आवाज हमेशा के लिए खामोश को हो गयी है.
Saddened to hear about the passing of N Valarmathi ji, the voice behind many @isro launch countdowns, including Chandrayaan 3.
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) September 4, 2023
My condolences to her family and friends. Om Shanti🙏🏻 pic.twitter.com/0nMu6mbrRe
आखिरी बार चंद्रयान-3 का किया था काउंटडाउन:
भारत के चांद मिशन चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के पीछे भी वलारमथी की ही काउंटडाउन आवाज थी. वलारमथी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. गौरतलब है कि चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था.
कौन थी एन वलारमथी?
इसरो की ओर से वलारमथी की मृत्यु की पुष्टि की गयी है. उन्होंने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में कई प्रक्षेपणों के काउंटडाउन को अपनी आवाज दी थी. वलारमथी,वर्ष 2012 में रिमोट सेंसिंग RISAT-1 परियोजना की निदेशक थी.
वह 30 जुलाई को PSLV C56 रॉकेट पर डीएस-एसएआर रिमोट सेंसिंग उपग्रह के प्रक्षेपण और 14 जुलाई को एलवीएम3 रॉकेट पर चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान के लॉन्चिंग का हिस्सा थीं.
RISAT-1 प्रोजेक्ट में निदेशक के रूप में उनकी भूमिका के तुरंत बाद, वलारमथी को 2015 में तमिलनाडु सरकार का अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
केन्द्रीय मंत्री ने जताया शोक:
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनके निधन के बारे में X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया और कहा: "एन वलारमथी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, जो चंद्रयान 3 सहित कई इसरो लॉन्च उलटी गिनती के पीछे की आवाज थीं."
वहीं इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और निदेशक पी वी वेंकटकृष्णन ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि श्रीहरिकोटा से इसरो के भविष्य के मिशनों की उलटी गिनती के लिए वलारमथी मैडम की आवाज नहीं होगी. चंद्रयान 3 लांच उनका आखिरी काउंटडाउन था. साथ ही उन्होंने कहा कि एक अप्रत्याशित निधन पर बहुत दुःख हो रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation