भारतीय हमेशा से ही प्रतिभावान रहे है फिर चाहे वह देश के बात हो या विदेश की भारतियों ने हर जगह अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है. विश्व के कई देशों में भारतीय या भारतीय मूल के लोग अपनी अलग पहचान बनाये हुए है.
आज के समय में विश्व के कई देशों का नेतृत्व भारतीय मूल के लोग कर रहे है. अभी हाल ही सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव ने भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने जीत दर्ज करते हुए देश के राष्ट्रपति बने है.
भारतीय मूल के लोग आज दुनिया की टॉप कंपनियों को लीड कर रहे है. हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानने की कोशिश करेंगे कि आज के समय में किन देशों का नेतृत्व भारतीय मूल के नेता कर रहे है.
भारतवंशी शनमुगरत्नम बने सिंगापुर के राष्ट्रपति:
हाल ही में सिंगापुर में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में भारतवंशी थर्मन शनमुगरत्नम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वे देश के 9वें राष्ट्रपति होंगे. थर्मन ने चीनी मूल के 2 प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए यह चुनाव जीता. इस चुनाव में उन्हें कुल 70.4% वोट प्राप्त हुए. उन्होंने हलीमा याकूब का स्थान लिया है.
कौन हैं थर्मन शनमुगरत्नम?
भारतवंशी थर्मन का जन्म 25 फरवरी 1957 को सिंगापुर में हुआ था. उनके दादा तमिलनाडु से जाकर सिंगापुर में रहने लगे थे. थर्मन के पिता प्रो.के. शनमुगरत्नम एक चिकित्सा वैज्ञानिक थे, जिन्हें सिंगापुर में पैथोलॉजी का जनक माना जाता था.
वह पेशे से एक अर्थशास्त्री है. थर्मन ने अपना पूरा कामकाजी जीवन सार्वजनिक सेवा में, मुख्य रूप से आर्थिक और सामाजिक नीतियों से संबंधित भूमिकाओं में बिताया है. उन्होंने कैम्ब्रिज से पढ़ाई की है. वह सिंगापुर के ‘पॉलिसी मेकर’ रहे है. थर्मन की पत्नी जेन इटोगी चीनी-जापानी मूल की हैं.
थर्मन तीसरे भारतवंशी राष्ट्रपति:
थर्मन सिंगापुर में भारतीय मूल के तीसरे राष्ट्रपति बने हैं. इससे पहले 1981 में संसद में चुने गए देवेन नायर राष्ट्रपति बने थे. वहीं एस. आर. नाथन 1999 से 2011 तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे थे. थर्मन वोटिंग के जरिये राष्ट्रपति पद तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.
इन देशों का नेतृत्व कर रहे है भारतीय मूल के नेता:
वर्तमान में सिंगापुर के राष्ट्रपति समेत 8 देशों के प्रमुख भारतवंशी हैं. इसके अतिरिक्त 42 देशों की सरकार या विपक्ष में कम से कम एक भारतवंशी है. सबसे ज्यादा सांसद कनाडा में हैं. जिनमे तीन कैबिनेट मंत्री भारतीय मूल के है. वही दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की है.
1. ऋषि सुनक (ब्रिटेन):
ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री और 200 साल में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे. जो एक भारतीय मूल के नेता है. वह 20 अक्टूबर 2022 को लिज़ ट्रस के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे.
2. मोहम्मद इरफ़ान अली (गुयाना)
वर्तमान में गुयाना देश का नेतृत्व भी भारतीय मूल के नेता कर रहे है. 2 अगस्त, 2020 को भारतवंशी मोहम्मद इरफ़ान अली (Mohamed Irfaan Ali) गुयाना के 10वें राष्ट्रपति है. वह इस पद पर आसीन होने वाले पहले मुस्लिम नेता भी हैं, साथ ही त्रिनिदाद और टोबैगो के नूर हसनअली के बाद अमेरिका में दूसरे मुस्लिम राष्ट्र प्रमुख भी है. अली का जन्म वेस्ट कोस्ट डेमारारा के लियोनोरा में एक मुस्लिम इंडो-गुयाना परिवार में हुआ था.
3. एंटोनियो कोस्टा (पुर्तगाल):
एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा वर्ष 2015 से पुर्तगाल के प्रधानमंत्री हैं और देश के 119वें प्रधान मंत्री हैं. वह आधे भारतीय और आधे पुर्तगाली हैं. कोस्टा का जन्म 1961 में साओ सेबेस्टियाओ दा पेड्रेइरा, लिस्बन में हुआ था, वह लेखक ऑरलैंडो दा कोस्टा और पत्रकार मारिया एंटोनिया पल्ला के बेटे है.
4. चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी (सूरीनाम):
भारतवंशी चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी (Chandrikapersad ‘Chan’ Santokhi) 2020 से सूरीनाम के नौवें राष्ट्रपति है. उन्हें निर्विरोध चुनाव के माध्यम से चुना गया था. चंद्रिकाप्रसाद संतोखी का जन्म 3 फरवरी 1959 को सूरीनाम के लेलीडॉर्प में एक इंडो-सूरीनाम हिंदू परिवार में हुआ था.
5. प्रविंद कुमार जुगनाथ (मॉरीशस):
मॉरीशस देश की कमान भी एक भारतवंशी के हाथ में ही है. मॉरीशस के राजनेता प्रविंद कुमार 2017 से प्रधान मंत्री पद पर है. जुगनाथ का जन्म 25 दिसंबर 1961 को मॉरीशस के वेकोअस-फीनिक्स के एक हिंदू यदुवंशी अहीर परिवार में हुआ था. जुगनाथ के पूर्वज उत्तर प्रदेश से हैं. वह 2003 से मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट के नेता रहे हैं.
6. लियो एरिक वराडकर (आयरलैंड):
यूरोपीय देश आयरलैंड का नेतृत्व भी एक भारतीय मूल के नेता लियो एरिक वराडकर (Leo Eric Varadkar) कर रहे है. वह दिसंबर 2022 से आयरलैंड का नेतृत्व कर रहे है. इससे पहले वह 2017 से 2020 तक ताओसीच (Taoiseach) के रूप में कार्य किया था. उनका जन्म डबलिन में हुआ था उनके पिता मुंबई से थे.
7. पृथ्वीराजसिंह रूपुन (मॉरीशस):
पृथ्वीराजसिंह रूपुन 2019 से मॉरीशस के सातवें राष्ट्रपति हैं. उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था जो आर्य समाज के अनुयायी हैं. उनका विवाह सयुक्ता रूपुन से हुआ है. रूपन 1983 में राजनीति में शामिल हुए और 1995 में पहली बार उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे.
इसे भी पढ़ें:
आदित्य-L1 मिशन से जुड़े इन 11 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आपको जानने चाहिए
चंद्रयान-3 मिशन से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब आपको जरुर जानने चाहिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation