परिवहन की दुनिया में कार एक ऐसा वाहन है, जिसे आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है। बाहर चाहे तेज धूप हो या फिर बारिश, कार में बैठा व्यक्ति आराम से अपने गंतव्य पर पहुंच सकता है। बीते कुछ वर्षों में दुनियाभर की सड़कों पर कारों का जमावड़ा बढ़ा है।
कुछ रिपोर्ट्स और अनुमान पर गौर करें, तो दुनियाभर में कारों की संख्या 100 करोड़ के पार हो गई है। इसमें नई व पुरानी, दोनों श्रेणी के कारें शामिल हैं। भारत में भी विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों की कारें दौड़ रही हैं। हालांकि, कई बार हमें यह जानकारी नहीं होती है कि कौन-सी कार कंपनी किस देश की है। हमारा यह लेख आपको इस संबंध में जानकारी देगा।
जापान की प्रमुख कार कंपनियां
-टोयोटा (Toyota)
-होंडा (Honda)
-निसान (Nissan)
-सुजुकी (Suzuki)
-माज़दा (Mazda)
-मित्सुबिशी (Mitsubishi)
-लेक्सस (Lexus - टोयोटा का लग्जरी ब्रांड)
जर्मनी की प्रमुख कार कंपनियां
-फॉक्सवैगन (Volkswagen)
-मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz)
-बीएमडब्ल्यू (BMW)
-ऑडी (Audi - फॉक्सवैगन समूह का हिस्सा)
-पोर्श (Porsche - फॉक्सवैगन समूह का हिस्सा)
संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रमुख कार कंपनियां
-फोर्ड (Ford)
-जनरल मोटर्स (General Motors -इसके तहत शेवरले, कैडिलैक, जीएमसी जैसे ब्रांड आते हैं)
-टेस्ला (Tesla)
-जीप (Jeep - अब स्टेलेंटिस समूह का हिस्सा)
दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार कंपनियां
-हुंडई (Hyundai)
-किआ (Kia - हुंडई मोटर समूह का हिस्सा)
-जेनेसिस (Genesis - हुंडई का लग्जरी ब्रांड)
भारत की प्रमुख कार कंपनियां
-टाटा मोटर्स (Tata Motors)
-महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)
-मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki - जापानी कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम)
-अशोक लेलैंड (Ashok Leyland)
इटली की प्रमुख कार कंपनियां
-फिएट (Fiat - अब स्टेलेंटिस समूह का हिस्सा)
-फेरारी (Ferrari)
-लेम्बोर्गिनी (Lamborghini - फॉक्सवैगन समूह का हिस्सा)
फ्रांस की प्रमुख कार कंपनियां
-रेनॉल्ट (Renault)
-प्यूजो (Peugeot - अब स्टेलेंटिस समूह का हिस्सा)
-सिट्रॉन (Citroën - अब स्टेलेंटिस समूह का हिस्सा)
स्वीडन की कार कंपनी
-वोल्वो (Volvo - अब चीनी कंपनी Geely के स्वामित्व में)
चीन की प्रमुख कार कंपनियां
-बीवाईडी (BYD)
-एमजी मोटर (MG Motor
-गीली (Geely - वोल्वो और लोटस जैसी कई कंपनियों की मालिक)
-ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors)
आपको बता दें कि हाल ही में बीवाईडी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़कों पर दिखने लगी हैं, जबकि एमजी भारत में एमजी हेक्टर बेचती है, जो कि मूल रूप से ब्रिटिश कंपनी थी। हालांकि, अब यह चीन की कंपनी सेक के स्वामित्व वाली कंपनी है।
पढ़ेंःभारत के इकलौते नवाब, जिन्होंने अपने महल तक चलवाई ट्रेन, खुद का था प्राइवेट रेलवे स्टेशन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation