यदि आप भी सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को देखकर कई बार सोचते हैं कि इन्हें सबक सिखाना चाहिए, तो अब यह मुमकिन है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को चालान काटने और इसके बदले हर महीने अच्छी कमाई करने का बड़ा मौका दिया है। बस आपको चाहिए एक स्मार्टफोन और उसमें डाउनलोड होना चाहिए ‘प्रहरी एप्लीकेशन’। आइए जानते हैं कैसे आप ये काम कर सकते हैं और हर महीने 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
कैसे कर सकते हैं चालान?
दिल्ली पुलिस ने ‘प्रहरी ऐप’ लॉन्च किया है, जिसे कोई भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। इसके बाद OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। सड़क पर अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ता दिखे तो उसकी साफ फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड करनी होगी। साथ ही पूरी जानकारी देनी होगी कि घटना कहां और कब हुई।
ऐसे होता है वेरिफिकेशन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस फोटो और जानकारी को वेरिफाई करती है। अगर फोटो सही पाई गई तो वाहन मालिक का चालान काटकर उसे मैसेज भेज दिया जाता है और फोटो भेजने वाले को भी जानकारी दी जाती है।
हर महीने मिलता है इनाम
दिल्ली पुलिस के अनुसार, ‘प्रहरी एप’ से हर दिन 1400 से ज्यादा चालान आते हैं। हर महीने सबसे ज्यादा चालान भेजने वालों को इनाम भी दिया जाता है. पहले नंबर पर 50 हजार रुपये, दूसरे नंबर पर 25 हजार, तीसरे पर 15 हजार और चौथे पर 10 हजार रुपये दिए जाते है।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
इस पहल से ट्रैफिक पुलिस को बड़ी मदद मिल रही है और नियम तोड़ने वालों पर लगाम लग रही है। खास बात यह है कि बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक शानदार अवसर है, जहां वो थोड़ी मेहनत कर महीने में 10 से 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। कई लोगों ने इलाके बांटकर व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लिए हैं और मिलकर काम कर रहे हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation