National Safety Day 2022: भारत में प्रत्येक साल 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं से रोकने हेतु किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) वाले दिन औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को अब पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाने लगा है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस इस बार 04 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा. गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लागू किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम करता है.
इस दिवस का उद्देश्य
इस दिन का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर होने वाली आपदाओं को कम करने हेतु सुरक्षा नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन करने के महत्व पर जोर देना है. इसका उद्देश्य समाज की रक्षा एवं सेवा करना है. इसके साथ ही लोगों के बीच एक निवारक संस्कृति एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनाना है.
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस क्यों मनाया जाता है?
आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस खासतौर पर हजारों सिपाहियों को समर्पित किया जाता है, जो अपनी जान खतरे में डालकर देश की सुरक्षा हेतु सीमाओं पर तैनात रहते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को 04 मार्च 1972 को पहली बार मनाया गया था. इसी दिन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council) की स्थापना की गई थी. इस वजह से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 की थीम
प्रत्येक साल, भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम प्रकाशित करती है. भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 की थीम “सुरक्षा संस्कृति के विकास के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना” (Nurture young minds - Develop safety culture) है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation