सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (एनएमएमएल) सोसाइटी का पुनर्गठन किया गया है. नेहरू म्यूजियम सोसाइटी से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्ण सिंह और जयराम रमेश को बाहर निकाल दिया गया है. कांग्रेस नेताओं के स्थान पर भाजपा नेता अनिर्बन गांगुली, गीतकार प्रसून जोशी तथा पत्रकार रजत शर्मा को जगह मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सोसाइटी के अध्यक्ष हैं. केंद्र सरकार ने एनएमएमएल समाज के एसोसिएशन और नियमों और विनियमों के ज्ञापन के नियम तीन के अंतर्गत नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) सोसाइटी का पुनर्गठन किया है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपाध्यक्ष होंगे. नए सदस्यों को पांच साल के कार्यकाल के लिए जोड़ा गया है.
एनएमएमएल सोसाइटी क्या है?
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का निर्माण किया गया था. यह जवाहरलाल नेहरू के जीवन और कार्य से संबंधित व्यक्तिगत कागजात और अन्य ऐतिहासिक सामग्रियों को बनाए रखने, हासिल करने तथा संरक्षित करने के लिए स्थापित किया गया था. यह मुख्य रूप से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु का सरकारी आवास था.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने
एनएमएमएल सोसाइटी का पुनर्गठन
• आदेश के मुताबिक, केंद्र सरकार ने एनएमएमएल सोसाइटी का पुनर्गठन किया है. इस सोसाइटी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपाध्यक्ष हैं.
• इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सोसाइटी के सदस्य होंगे.
• केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, प्रह्लाद पटेल, आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश इसके सदस्य होंगे.
• इसके अतिरिक्त, यूजीसी के अध्यक्ष, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल फंड के प्रतिनिधि, एनएमएमएल के निदेशक राघवेंद्र सिंह तथा टीवी पत्रकार रजत शर्मा इसके नए सदस्य हैं.
• आदेश के अनुसार शामिल किए गए अन्य सदस्यों में अनिर्बान गांगुली, सच्चिदानंद जोशी, कपिल कपूर, लोकेश चंद्र, मकरंद परांजपे, किशोर मकवाना, कमलेश जोशीपुरा और रिजवान कादरी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation