
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए 24 जनवरी 2017 को प्रतिष्ठित मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ़ आर्ट (द मेट) द्वारा सम्मानित किया गया. नीता अंबानी को उत्कृष्ट कार्यों में दिए गये उनके योगदान के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया.
नीता अंबानी यह सम्मान पाने वाली पहली एशियाई महिला हैं. द मेट ने नीता अंबानी द्वारा स्थापित रिलायंस फाउंडेशन की कार्यशैली से प्रभावित होकर उनका चयन किया.
मुख्य बिंदु
• नीता अंबानी को यह सम्मान शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, ग्रामीण परिवर्तन, आपदा प्रतिक्रिया, महिला सशक्तिकरण और कला के संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो हेतु दिया गया.
• नीता अंबानी, द मेट से यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली एशियाई महिला भी बनीं.
• नीता अंबानी की अध्यक्षता में रिलायंस फाउंडेशन ने 10 मिलियन से अधिक भारतीयों को लाभांवित किया है.
• रिलायंस फाउंडेशन से भारत के 10,500 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र जुड़े हुए हैं.
• न्यूयॉर्क में मेट के तीन संग्रहालय मौजूद हैं - द मेट फिफ्थएवेन्यू, द मेटब्रेयर और द मेटक्लाइस्टर्स. इन संग्रहालयों में पांच हज़ार वर्ष से अधिक पुरानी कलाकृतियां मौजूद हैं.
रिलायंस फाउंडेशन
यह रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड का कल्याणकारी भाग है जिसकी स्थापना नीता अंबानी द्वारा की गयी. इस संस्था का उद्देश्य नवाचार, अभिनव एवं स्थायी समाधान द्वारा राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना है.
नीता अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन देश की सामाजिक पूंजी का विकास करके देश में उच्च जीवन स्तर सुनिश्चित करके परिवर्तनकारी बदलाव को सुविधाजनक बनाने में निरंतर कार्य कर रहा है.
रिलायंस फाउंडेशन भारत के विभिन्न समाजिक कार्यों से जुड़ा है तथा यह ग्रामीण परिवर्तन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, आपदा प्रबंधन, शहरी नवीकरण और कला, संस्कृति और विरासत के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation