Neeraj wins Diamond League 2022: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए, ज्यूरिख में 2022 डायमंड लीग चैंपियनशिप जीत ली है. नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर जैवलिन फेंककर यह चैंपियनशिप जीती है. दूसरे स्थान पर ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज थे. चोपड़ा ने छह सदस्यीय फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज (86.94 मीटर) और जूलियन वेबर (83.73 मीटर) को हराया है.
Golds,Silvers done, he gifts a 24-carat Diamond 💎 this time to the nation 🇮🇳🤩
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 8, 2022
Ladies & Gentlemen, salute the great #NeerajChopra for winning #DiamondLeague finals at #ZurichDL with 88.44m throw.
FIRST INDIAN🇮🇳 AGAIN🫵🏻#indianathletics 🔝
X-*88.44*💎-86.11-87.00-6T😀 pic.twitter.com/k96w2H3An3
इस जीत के बाद नीरज, हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के लिए वाइल्ड कार्ड भी हासिल कर लिया है. हालांकि वह विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके है. उन्होंने पिछले वर्ष 07 अगस्त को टोक्यों में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था.
30,000 डॉलर की पुरस्कार राशि जीती:
2022 डायमंड लीग चैंपियन बनने के बाद नीरज को डायमंड ट्रॉफी और 30,000 डॉलर की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया है. इस एतिहासिक जीत के बाद नीरज अब ओलंपिक चैंपियन, विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता और डायमंड लीग चैंपियन बन गए है. नीरज का यह तीसरा डायमंड लीग फाइनल था. इससे पहले वह वर्ष 2018 और 2017 में क्रमश: चौथे और सातवें स्थान पर रहे थे.
Incredible feeling to close the 2022 season as Diamond Trophy winner. The atmosphere was brilliant and it was extra special to have my uncle and friends in the stadium. Happy to win my first 💎 trophy!
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) September 9, 2022
Sabhi ke pyaar aur support ke liye bahut bahut dhanyawad. 🙏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/zfVlMHUEIx
नीरज की शानदार वापसी:
नीरज ने 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 18वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था. यह प्रतियोगिता संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगन में आयोजित की गयी थी. उस दौरान उन्हें चोट लग गयी थी, जिस कारण उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा नहीं लिया था.
डायमंड लीग चैंपियनशिप:
ओलंपिक खोलों के बाद, डायमंड लीग चैंपियनशिप जैवलिन खेलों की एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है. इसकी स्थापना वर्ष 2010 में की गयी थी. डायमंड लीग ट्रैक और फील्ड एथलेटिक प्रतियोगिताओं की एक वार्षिक श्रृंखला है. डायमंड लीग वर्ष 1998 से प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही IAAF गोल्डन लीग का स्थान लिया है. इसका पूरा नाम वांडा डायमंड लीग (Wanda Diamond League) है. इसकी घोषणा वर्ष 2019 में की गयी थी. 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद, डायमंड लीग ने रूस और बेलारूस के एथलीटों को इस प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है.
अब अगले साल खेलते दिखेंगे नीरज:
इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि यह उनकी इस वर्ष की आखिरी प्रतियोगिता थी. अब वह अगले वर्ष मैदान में उतरेंगे. अब वह छुट्टियां मनाने पेरिस जायेंगे. इस जीत पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने नीरज को बधाई दी है. साथ ही नीरज ने इस जीत के बाद देश और विदेश में अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation