सूडान में 30 साल के शासन का अंत, आपातकाल लागू

Apr 12, 2019, 10:56 IST

सूडान के रक्षा मंत्री के अनुसार, सेना ने राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर को गिरफ्तार कर लिया है. रक्षा मंत्री ने सरकारी टीवी पर अपने संदेश में कहा कि, अगले तीन महीने तक देश में आपातकाल लागू किया जा रहा है.

Omar Hassan al-Bashir Is Removed as Sudan's President
Omar Hassan al-Bashir Is Removed as Sudan's President

अफ्रीकी देश सूडान में राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर का 30 साल का लंबा शासन 11 अप्रैल 2019 को समाप्त हो गया. सेना ने राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर को 30 सालों के शासन के बाद इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया.

सूडान के रक्षा मंत्री अहमद अवद इब्न औफ के अनुसार, सेना ने राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर को गिरफ्तार कर लिया है. रक्षा मंत्री ने सरकारी टीवी पर अपने संदेश में कहा कि, अगले तीन महीने तक देश में आपातकाल लागू किया जा रहा है.

मुख्य बिंदु:

•   साल 1989 से सूडान की सत्ता संभाल रहे बशीर के खिलाफ कई महीनों से प्रदर्शन जारी था.

•   सूडान सरकार द्वारा ब्रेड की कीमत तीन गुणा करने के बाद दिसंबर में यह प्रदर्शन शुरू हुए थे. सूडान में लोग महंगाई से जूझ रहे है.

•   इस बीच प्रदर्शनों को संगठित करने वाले प्रमुख गुट ने तख़्तापलट के बावजूद 11 अप्रैल 2019 को प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान किया है.

•   ओमर अल-बशीर पर नागरिकों के कई नरसंहार कराने का आरोप है. उन पर सूडान के पश्चिमी इलाके दारफ़ुर में युद्ध अपराध को संगठित करने और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप हैं.

•   अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भी उनके खिलाफ मामला चल रहा है. उनके नेतृत्व में बीते कई सालों से संघर्षों से जूझ रहे सूडान की अर्थव्यवस्था भी बदहाल हो चुकी थी.

•   रक्षा मंत्री अवाद मुहम्मद अहमद इब्न अऊफ ने कहा कि सेना दो साल तक सत्ता संभालकर देश में ध्वस्त पड़ी व्यवस्था को बहाल करेगी. इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव होगा. चुनाव होने तक सैन्य परिषद देश की सत्ता संभालेगी.

सूडान

सूडान, आधिकारिक तौर पर सूडान गणराज्य, उत्तरी पूर्व अफ्रीका में स्थित एक देश है. यह अफ्रीका और अरब जगत का सबसे बड़ा देश है, इसके अलावा क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का दसवां सबसे बड़ा देश है. इसकी राजधानी खार्तूम है. सूडान दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां आज भी 3000 ईपू बसी बस्तियां अपना वजूद बचाए हुए हैं. प्राकृतिक संसाधन के रूप में पेट्रोलियम और कच्चे तेल से भरे-पूरे सूडान की अर्थव्यवस्था वर्तमान में विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. जनवादी गणराज्य चीन और रूस सूडान के सबसे बड़े व्यापार भागीदार हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरूर देखें!

ओमर अल-बशीर कौन हैं?

ओमर अल-बशीर का जन्म 01 जनवरी 1944 को सूडान में हुआ था. वे एक सूडानी राजनेता हैं जो वर्तमान में सूडान के सातवें राष्ट्रपति के रूप में सेवा कर रहे थे और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख थे. बशीर के शासन को तानाशाही के लिए जाना जाता रहा है.

वे अफ्रीका में सबसे लंबे वक्त तक राष्ट्रपति रहे नेताओं में शामिल हैं. एक पूर्व सेना अधिकारी रहे ओमर अल बशीर साल 1989 में सेना के तख़्तापलट के बाद सत्ता पर क़ाबिज़ हुए थे. सूडान ने उनके शासन काल में भयंकर गृहयुद्ध झेला. दक्षिण सूडान में साल 2005 में गृहयुद्ध समाप्त हुआ.

लेकिन देश के पश्चिमी हिस्से दारफ़ुर में एक और गृहयुद्ध भड़क गया. ओमर अल-बशीर पर युद्ध अपराध कराने के आरोप लगे. बशीर ने अंतरराष्ट्रीय अदालत की ओर से जारी गिरफ़्तारी वारंट के बावजूद साल 2010 और साल 2015 का चुनाव जीता. ओमर अल-बशीर पर गिरफ़्तारी वारंट के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर प्रतिबंध लग गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News