पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का 29 अगस्त 2019 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह जानकारी पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने 29 अगस्त 2019 को एक ट्वीट के माध्यम से साझा की.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया की पाकिस्तान ने सहत से सहत तक मार करने वाले बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी को लॉन्च किया है. ये मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकता है.
इस मिसाइल का परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज में किया गया. पाकिस्तान का नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) पंजाब (पाकिस्तान) के फतेहजंग में है, जहां से इसे ट्रैक किया जाएगा.
ग़ज़नवी मिसाइल के बारे में
ये मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है. यह मिसाइल विभिन्न तरह के हथियारों को ले जाने में सक्षम है. साथ ही यह भी बताया गया है कि यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. पाकिस्तान का ये मध्यम दूरी का बैलेस्टिक मिसाइल है. इसे गजनवी या हत्फ-3 मिसाइल के नाम से जाना जाता है.
बैलिस्टिक मिसाइल क्या है? |
बैलिस्टिक मिसाइलों का आकार बहुत बड़ा होता है. वे बहुत भारी वज़न का बम ले जाने में सक्षम होते हैं. बैलिस्टिक मिसाइल को छोड़े जाने से पहले ही नष्ट किया जा सकता है. लेकिन बैलिस्टिक मिसाइल एक बार छूट जाने के बाद उन्हें नष्ट करना आसान नहीं होता. बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग आमतौर पर परमाणु बमों के लिए ही होता है लेकिन कुछ मामलों में पारंपरिक हथियारों के साथ भी इस्तेमाल हो रहा है. |
नौसेना अलर्ट पर
गजवनी मिसाइल परीक्षण को लेकर पाकिस्तान ने अपनी नौसेना को हाई अलर्ट पर रखा है. इधर गुजरात में सभी बंदरगाहों को अलर्ट पर रखा गया है. गुजरात में किसी भी तरह की प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने और सुरक्षा के उपाय करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह सलाह दी गई कि मुंद्रा पोर्ट के सभी जहाज अत्यंत सुरक्षा उपाय करें तथा सतर्क निगरानी बनाए रखें.
भारत की परमाणु ताकत
भारत जमीन, आसमान तथा समुद्र तीनों में परमाणु युद्ध लड़ने में सक्षम है. भारत की परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत भी साल 2018 में सेना में शामिल हो गई है. भारत की जमीन से मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 की रेंज 3000 किमी है.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने लिया फैसला, शताब्दी-तेजस ट्रेन में 25 फीसदी कम होगा किराया
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation