PM Kisan Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. प्रत्येक 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना की अब तक 10 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है.
केंद्र सरकार ने योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी (e-KYC) की डेडलाइन बढ़ा दी है. पीएम किसान पोर्टल के अनुसार, अब 22 मई, 2022 तक ई-केवाईसी पूरी की जा सकती है. इसकी डेडलाइन पहले 31 मार्च, 2022 थी. अब तक किसानों को पीएम किसान योजना की 10 किस्त मिल चुकी हैं, जबकि 11वीं किस्त का इंतजार है.
11वीं किस्त का पैसा
पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. किसानों को जल्द ही 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
इतने करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लगभग 12.53 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं. ऐसे में जो किसान अब तक ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सके हैं उनके लिए ये बहुत ही राहत भरी खबर है. बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य किया है. इसे पूरी किए बिना योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल सकेगी.
पैसा e-KYC के बिना नहीं मिलेगा
आपको बता दें कि बिना ई-केवाईसी के आपकी किस्त अटक सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जल्दी ही जारी कर दी जाएगी. पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा.
ई-केवाईसी ऐसे पूरा करें
ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें.
आपको अब पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा. इसको टैप करें तथा आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें.
इसमें अब AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर चार अंकों का ओटीपी आएगा. इसे दिए गए बॉक्स में टाइप करें.
एक बार फिर इसके बाद आपसे आधार आथंटिकेशन हेतु बटन को टैप करने को कहेगा. इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे भरें और सबमिट पर टैप करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation