प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत ने खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल शौचालयों का निर्माण ही काफी नहीं है बल्कि इनके उपयोग को आदत का हिस्सा बनाना भी बहुत जरूरी है.
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के साबरमती में आयोजित 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि भारत ने बड़े पैमाने पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 महीने में 60 करोड़ से अधिक लोगों को शौचालय मुहैया कराने और 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाकर पूरी दुनिया को चकित कर दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के चलते देश की उत्पादकता भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पहले जिस शौचालय की बात करने में लोगों को झिझक होती थी, वे आज देश की सोच का महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है. उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी का स्वच्छता का सपना साकार करने में उनके योगदान हेतु ऐसा कर रहे हैं.
स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का मुख्य बातें
• हमारी सफलता से दुनिया स्तब्ध है. पूरी दुनिया स्वच्छ भारत मिशन की सफलता हेतु हमारी प्रशंसा और सम्मान कर रही है.
• 60 महीने में 60 करोड़ लोगों के लिए 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण यह सुनकर दुनिया अचंभित है.
• इस योजना से माताओं बहनों को अंधेरे के इंतजार की दर्द से मुक्ति मिली है.
• मुझे इस बात की खुशी है कि अब स्वच्छता के कारण गरीबों का बीमारी पर होने वाला खर्च बहुत ही कम हुआ है. इस योजना ने ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में रोजगार के नये अवसर भी पैदा किये हैं.
• यूनिसेफ के एक अनुमान के मुताबिक बीते पांच साल में भारत में रोजगार के जो अवसर बने हैं उनमें ज्यादातर गांवों के बहन-भाइयों को मिले हैं.
पृष्ठभूमि:
प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की थी. उन्होंने इस योजना के तहत घोषणा किया था कि 02 अक्टूबर 2019 को भारत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो जायेगा. उन्होंने गांधीजी के स्वच्छता के संदेश का भी उल्लेख किया था.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 02 अक्टूबर 2019: गांधी दर्शन से संबंधित 10 मुख्य बातें
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation