राजस्थान सरकार ने 5 जून 2016 को प्रदेश के तीन शहरों जयपुर, जोधपुर और उदयपुर की हवा में प्रदूषण के स्तर की जानकारी और चेतावनी देने हेतु मोबाइल एप राजवायु लॉन्च किया. एप्लिकेशन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर लॉन्च किया.
राजस्थान ऐसा पहला राज्य है, जिसने राज्य स्तर पर यह एप लॉन्च किया है. इस एप पर प्रदूषण और मौसम के अनुरूप चेतावनी और हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की जाएगी. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
राज वायु ऐप की मुख्य विशेषताएं-
• राज वायु एप्लिकेशन पर उपलब्ध कराई गई सूचना परिष्कृत हवा की गुणवत्ता की निगरानी उपकरण और मौसम सेंसर द्वारा एकत्र आंकड़ों पर आधारित है.
• अनुप्रयोग को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी)/(RSPCB) भारतीय मौसम विज्ञान के उष्णकटिबंधीय संस्थान से (आईआईटीएम) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है.
• यह एप रिहायशी और पर्यटन स्थलों पर हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण स्तर के बारे में ओक्साइड्स ऑफ़ सल्फर, नाइट्रोजन (SOx), (NOx), कार्बन मोनो ओक्साइड, ओजोन कणों और पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) की जानकारी उपलब्ध कराएगा.
• यह तापमान, हवा की गति, आर्द्रता, मौसम पूर्वानुमान और परामर्श भी उपलब्ध कराएगा.
• यह एप्लिकेशन वायु गुणवत्ता और मौसम के पूर्वानुमान की प्रणाली रिसर्च (सफ़र-भारत) / (SAFAR-India) पर आधारित है. जो वर्तमान में दिल्ली, मुंबई और पुणे से जुड़ा हुआ है.
• 2017 तक इसकी सेवाओं का अजमेर, अलवर, भिवाड़ी, कोटा और पाली में सहित राज्य के अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर के बारे में-
• इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वैज्ञानिक गुफरान बेग मूलत: उदयपुर के ही रहने वाले हैं.
• उदयपुर शहर के प्रदूषण के साथ ही तापमान, आर्द्रता और वायु की दिशा की जानकारी भी मिल पाएगी.
• इससे पहले दिल्ली, मुंबई और पुणे शहर के लिए इस तरह के एप लॉन्च किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation