भारतीय रिजर्व बैंक ने 4 दिसम्बर 2016 को 50 रुपए और 20 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की. हालांकि 50 रुपए और 20 रुपए के पुराने नोट पहले की तरह मान्य होंगे. नोटबंदी के बाद देशभर में आ रही नकदी की समस्या दूर करने के लिए आरबीआई ने 50 रुपए और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है.
50 रुपये के नये नोट की विशेषताएं:
• 50 रुपए के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के होंगे.
• इस नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर ‘L’ को हटाया जाएगा.
• नए नोटों पर छपाई का वर्ष '2016' उल्लेख होगा.
• इन नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
• इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे.
20 रुपये के नये नोट की विशेषताएं:
• 20 रुपए के नोट में दोनों नंबर पैनल पर L लेटर रहेगा.
• इन नए नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
• नए नोटों पर छपाई का वर्ष '2016' उल्लेख होगा.
• इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation