करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 15 जनवरी 2018

Jan 15, 2018, 18:08 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश के तौर पर नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs in Shorts
Current Affairs in Shorts

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश के तौर पर नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

आधार वेरिफिकेशन के लिए चेहरे से होगी पहचान
आधार को कार्ड धारक के चेहरे से भी सुनिश्चित किया जा सकेगा. 1 जुलाई 2018 से इस तकनीक को लागू कर दिया जाएगा. अभी तक आधार का वेरिफिकेशन आंखों के रेटिना और फिंगर प्रिंट से किया जाता है. यूआईडीएआई के सीईओ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. यूआईडीएआई के अनुसार यह सुविधा उन लोगों के आधार वेरिफिकेशन में मदद करेगी जिनके बायोमेट्रेकि ऑथेंटिकेशन में फिंगरप्रिंट की दिक्कतों, बुढ़ापे या कठिन काम करते रहने की वजह से समस्या आती है.

राजस्थान के बाड़मेर में लगेगी रिफाइनरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी 2018 को राजस्थान के बाड़मेर स्थित पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के कार्य का शुभांरभ करेंगे. राजस्थान रिफाइनरी राज्य की पहली रिफाइनरी होगी. इसका निर्माण 9 एमएमटीपीए के रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परिसर के रूप में किया गया है. इस रिफाइनरी के उत्पाद भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानको के अनुरूप होंगे. परियोजना की अनुमानित लागत 43 हजार करोड़ रूपए है और यह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है.

फेसबुक द्वारा न्यूज़ फीड में बदलाव करने पर 23 बिलियन डॉलर का नुकसान
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की कि उनकी कंपनी ने न्यूज फीड में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत सोशल नेटवर्किंग साइट पर यूजर को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के अपडेट्स ज्यादा देखने को मिलेंगे. बिजनेस, ब्रांड और मीडिया के अपडेट्स काफी कम संख्या में लोगों को दिखेंगे. इस घोषणा के साथ ही जुकरबर्ग की निजी आय में भी 3.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

CA eBook


ऑटो एक्सपो 2018 में आयेंगी नई बाइक्स

ऑटो एक्सपो 2018 फरवरी में आयोजित होगा. इसमें रॉयल एनफील्ड अपनी थंडरबर्ड 350X को पेश करेगी, लेकिन जिस तरह अभी से यह बाइक शो-रूम में पहुंच रही है उस लिहाज से कंपनी इसे कभी भी लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी थंडरबर्ड को 350 और 500cc इंजन में उतारेगी जोकि इसकी X सीरिज के तहत आएंगी. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल इंटरसेप्टर 650 के साथ कंपनी 650cc सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. कंपनी इस ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश करेगी. इस बाइक में 648cc, एयर कूल्ड, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड पैरेलेल ट्विन मोटर लगाया गया है.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाया
कप्तान विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में अपना 21वां शतक जड़ा. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर दो या उससे अधिक शतक लगाने के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया है. कोहली का स्थान अब सचिन के बाद है. वहीं किसी भी भारतीय कप्तान का यह अफ्रीका में सर्वाधिक स्कोर है, इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (90 रन) के नाम यह उपलब्धि दर्ज थी. बता दें कि 2018 में विराट का यह पहला टेस्ट शतक है, 2017 में उन्होंने 5 शतक जड़े थे, जिनमें 3 दोहरे शतक भी शामिल थे.

रेलवे क्लॉक रूम का उपयोग करने पर अधिक शुल्क देना होगा

रेलवे में क्लॉक रुम और लॉकरों का इस्तामाल करने वाले यात्रियों को अधिक शुल्क देना पड़ सकता है. रेलवे बोर्ड ने मंडल रेल प्रबंधकों डीआरएम को इस सुविधा के लिए शुल्क बढ़ाने का अधिकार दे दिया है. सेवा को आधुनिक बनाने के लिए जल्द ही बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News