करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 11 दिसंबर से 16 दिसंबर 2017 तक

Dec 16, 2017, 15:59 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Recap of the week
Recap of the week

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    मालदीव और जिस देश के बीच हाल ही में मुक्त व्यापार समझौता हुआ- चीन

•    दिल्ली सरकार द्वारा जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वालों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव किया गया हैं- 50%

•    वह देश जो बारूदी सुरंग प्रतिबंध संधि से जुड़ने वाला 163वां देश बना- श्रीलंका

•    केंद्र सरकार हाल ही में दागी सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे हेतु जितने स्पेशल कोर्ट का गठन करेगी- 12

•    एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर के रूप में जिसे चुना गया है- सचिन सिवाच

•    नीरज वोरा का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से जुड़े थे- अभिनय एवं निर्देशन

•    फेडरल रिजर्व ने 13 दिसंबर 2017 को लिए गए फैसले में ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है- 0.25%

•    महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में पिछड़े वर्गों के लिए नॉन-क्रीमीलेयर की सीमा को बढ़ाकर जितने लाख किया है- 8 लाख

•    एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 6.7 प्रतिशत

•    भारत और जिस देश ने 14 दिसम्बर 2017 को जल संसाधन, सड़क और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्तानक्षर किये- मोरक्को

•    जिस देश ने राष्ट्रीय एफएम चैनलों का प्रसारण बंद करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- नॉर्वे

•    वह शब्द जिसे ऑनलाइन डिक्शनरी मीरियम-वेबस्टर ने वर्ष 2017 का सबसे चर्चित शब्द बताया – फेमिनिज्म

•    भारतीय नौसेना द्वारा देश में बनी पहली परमाणु पनडुब्बी जिसे नौसेना में शामिल किया गया - आईएनएस कलावरी

•    वह राज्य जिसने हाल ही में नर्मदा और पार्वती नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी प्रदान की – मध्य प्रदेश

•    भारत ने विश्व बैंक के साथ इस परियोजना के लिए हाल ही में 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए – संकल्प परियोजना

•    अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म खिलाड़ी-420 से निर्देशन के क्षेत्र में उतरे इस निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया – नीरज वोरा

•    इक्वाडोर के उपराष्ट्रपति का नाम जिन्हें हाल ही में भ्रष्टाचार मामले में 6 साल की कैद की सज़ा सुनाई गयी – जॉर्ज ग्लास

•    वह देश जहां चलती हुई बुलेट ट्रेन में दरार का मामला सामने आया – जापान

•    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खनन के दो वर्ष पुराने मामले में इस आइएएस अफसर को निलंबित करने के आदेश दिए – राजीव रौतेला

•    हाल ही में जिस राज्य कैबिनेट ने संगठित अपराध से निपटने हेतु यूपीकोका विधेयक को मंजूरी दी- उत्तर प्रदेश

•    ओकला द्वारा जारी किए गए नवम्बर स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग जितने स्थान पर है-109वें

•    हाल ही में खेल मंत्री ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गुरदेव सिंह गिल को सम्मानित किया है. वे जिस खेल से संबंधित हैं- फुटबॉल

•    हाल ही में गृह मंत्रालय ने जितने राज्यों में बॉर्डर पर विकास हेतु 174 करोड़ रुपये जारी किये हैं- 6

•    मिस्र और जिस देश ने मिस्र के पहले न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण से जुड़ी संधि पर हस्ताक्षर किए- रूस

•    हाल ही में जिस देश के हुए संसदीय चुनाव में वाम गठबंधन ने दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज की हैं- नेपाल

•    श्रीलंका ने 09 दिसम्बर 2017 को हंबनटोटा बंदरगाह जितने साल के लिए औपचारिक रूप से चीन को सौंप दिया- 99 साल

•   वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नौ अरब यूरो (680 अरब रुपये) का वित्तीय योगदान देने की घोषणा की गयी – यूरोपीय संघ

•   भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तागन जिन्हें राज्योवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा सम्मानित किया गया – गुरदेव सिंह गिल

•   यूनिसेफ द्वारा जारी एक रिपोर्ट में इस देश में चार लाख बच्चों की भूख से मृत्यु हो सकती है – कांगो

•   वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसे हाल ही में मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया – प्रियंका चोपड़ा

•   वह राज्य सरकार जिसने आपातकाल के दौरान जेल में बंद किये गये कैदियों को ‘लोकतंत्र सेनानी’ का दर्जा दिए जाने की घोषणा की – राजस्थान

•   वह सिख अमेरिकी व्यक्ति जिन्हें पहली बार न्यू जर्सी अटॉर्नी जनरल पद हेतु नामांकित किया गया – गुरबीर ग्रेवाल

•   वह खिलाड़ी जिसने एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया – रोहित शर्मा

•   अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा इस पुरातन ढांचे को मानव निर्मित होने का दावा किया है रामसेतु

•   भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है आसियान देशों के प्रमुख

•   वह कम्पनी जिसने भारत में स्मार्टफोन बेचने के बाद इलेक्ट्रिक कार भेजने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा है – शाओमी

•   वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसने यरुशलम को इज़राइल की राजधानी मानने से मना कर दिया है – यूरोपियन यूनियन

•   भारत एवं रूस सहित इस तीसरे देश ने एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में आतंकवाद को वैश्विक शांति के लिए खतरा बताया – चीन

•  इन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा भारत-भारती पुरस्कार हेतु चयनित किया गया - डॉ. आनंद प्रकाश दीक्षित

•   स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंखों के इस रोग से भारत को मुक्त घोषित किया गया ट्रेकोमा

वह देश जिसने 35 वर्षों से लगी सिनेमा पर रोक हटाये जाने की घोषणा की सऊदी अरब

•   वह राज्य जिसमें नवकृष्णा चौधरी सींचा उन्नयन’ योजना शुरू की गई ओडिशा

•   वह राज्य जहां हाल ही में परजीवी पौधा पाया गया नागालैंड

•   इन्हें हाल ही में रोबर्ट मुगाबे के स्थान पर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया - एमर्सन मननगाग्वा

•   संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तवर्ष 2017-18 में भारत की विकास दर निम्न में से जितना रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है:- 7.2 प्रतिशत

•    भारत में डीएनए फिंगरप्रिटिंग के जनक कहे जाने वाले विद्वान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – लालजी सिंह

•    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीमारी के निदान के लिए पोलियो उन्मूलन की तर्ज पर घर-घर तक उपचार की पहुंच बनाने हेतु एक राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया – क्षय रोग (टीबी)

•    वह व्यक्ति/संस्था जिसे वर्ष 2017 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया – आईकैन

•    वह राज्य जिसमें ‘द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल’ नामक जागरुकता अभियान आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी – उत्तर प्रदेश

•    वह देश जिसकी महिला सेना को भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा – अफगानिस्तान

•    एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम – प्रदीप यादव

•    वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का नाम जिन्होंने एयर इंडिया के चेयरमैन के तौर पर चार्ज संभाल लिया – प्रदीप सिंह खरोला

•    जिस राज्य सरकार ने देश के सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थल के रूप में कामख्या मंदिर को तैयार करेगी- असम

•    केंद्र सरकार ने जिस राज्य में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की स्थापना हेतु 75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी- मेघालय

•    संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश की राजधानी के रूप में येरुशलम की अमेरिकी मान्यता को खारिज किया- इजरायल

•    भारत ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से पराजित करते हुए जो पदक जीता- कांस्य पदक

•    जिस शहर में 11 से 12 दिसंबर 2017 को आसियान-भारत संपर्क शिखर सम्मेलन आयोजित होगा- नई दिल्ली

•    दक्षिण कोरिया, जापान और जिस देश ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच संयुक्त मिसाइल खोज अभ्यास शुरू किया है- अमेरिका

•    जिस बैंक ने लोगों को बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति सचेत करने हेतु एसएमएस अभियान तथा मिस्ड कॉल हेल्पलाइन की शुरआत की है- भारतीय रिजर्व बैंक

•    अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस विश्वभर में जिस तारीख को मनाया जाता हैं- 11 दिसम्बर

 

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

    एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

    AndroidIOS

    Trending

    Latest Education News