करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 17 जुलाई 2017 से 23 जुलाई 2017 तक

Jul 22, 2017, 18:07 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    वह खाड़ी देश जिसने आतंकवाद से मुकाबला करने हेतु कानून में संशोधन करने की घोषणा की – कतर

•    भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हेतु श्रीलंका ने जिस पूर्व क्रिकेटर को श्रीलंकाई टीम को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया- चामिंडा वास

•    पाकिस्तान द्वारा हक्कानी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर जिस देश ने पाकिस्तान की गठबंधन सहयोग राशि में 35 करोड़ डॉलर की रकम रोक दी- अमरीका

•    गोवा में हाल ही में आयोजित राज्यअसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जिस नेता ने कांग्रेस के शांताराम नाईक को हराया- विनय तेंडुलकर

•    जिस उच्च संस्था ने देश राज्य सरकारों से फसल बीमा योजना को कारगर ढंग से लागू करने हेतु अपनी बीमा कंपनियों की स्थापना करने को कहा- केन्द्र सरकार

•    निम्न में से जिस वरिष्ठ राजनयिक और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया- गोपाल बागले

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निम्न में से जिस राज्य में जी एस टी लागू करने हेतु अध्यािदेश के स्थायन पर लाये जाने वाले विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी- जम्मू -कश्मीीर

•    केन्द्री य मंत्रिमंडल ने हिंदुस्ताीन पेट्रोलियम लिमिटेड में सरकार की हिस्सेीदारी को जिस पेट्रोलियम कम्पनी को बेचने की मंजूरी प्रदान की- ओएनजीसी

•    गुजरात में कांग्रेस के जिस नेता ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की- शंकर सिंह वाघेला

•    हाल ही में जितने पाकिस्तानी लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई- 114

•    जिस ई-कॉमर्स और मोबाइल वॉलेट कंपनी ने ग्राहकों हेतु किसी भी पेमेंट के बदले मिलने वाले कैशबैक से डिजिटल गोल्ड खरीदने की पेशकश की- पेटीएम

•    जिस भारतीय क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी- सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ

•    हाल ही में चर्चाओं में रही महिला क्रिकेटर का नाम जिसका निक नेम 'लेडी डिविलियर्स भी है- हरमनप्रीत कौर

•    जिस देश के राष्ट्र पति ने लापता व्यहक्ति कार्यालय स्थाजपना विधेयक पर हस्तािक्षर कर दिये- श्रीलंका

•    केंद्र सरकार ने जिन विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली वस्तुओं पर जीएसटी से छूट प्रदान की है- दिव्यांगों

•    जिस देश की संसदीय समिति ने सहायता प्राप्त करने हेतु पाकिस्तान पर और कड़ी शर्तें लगाने का प्रस्ताव पास किया- अमरीका

•    केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आरंभ की गयी योजना - आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना

•    रॉक बैंड लिंकन पार्क के मुखिया का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – चेस्टर बेनिंग्टन

•    वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने हाल ही में महिला विश्वकप के दौरान नॉटआउट 171 रन बनाये – हरमनप्रीत कौर

•    रिलायंस जियो द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये फीचर 4जी फोन की कीमत है – शून्य

•    वह महिला शॉटपुट खिलाड़ी जिसे डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर अस्थाई रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया – मनप्रीत कौर

•    वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरंभ की गयी पेंशन योजना व्यय वंदना योजना में ब्याज दर है –  आठ प्रतिशत


•    वह देश जिसने हाल ही में विवादास्पद आतंकवाद निरोधक बिल पारित किया – फ्रांस

 
    वह देश जिसने हाल ही में विवादास्पद आतंकवाद निरोधक बिल पारित किया – फ्रांस

    वह देश जिसकी संसद ने भारत को आतंकवाद से प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश घोषित किया – अमेरिका

    केंद्र सरकार द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आधार पर आईटी संस्थान शुरू करने के उद्देश्य से यह विधेयक पारित किया गया - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
 विधेयक
    इन्हें हाल ही में 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च नंबर लाने पर प्रणब मुखर्जी शैक्षिणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया – अमन अग्रवाल

    वह न्यायमूर्ति जिसने कहा कि निजता का अधिकार संपूर्ण अधिकार नहीं हो सकता - न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़

    वह राज्य सरकार जिसने 10वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बैग का वजन अधिकतम पांच किलोग्राम तक होने का आदेश जारी किया – तेलंगाना

    इन्हें हाल ही में व्हाइट हाउस के नियामक मामलों की सूचना कार्यालय प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया – नेओमी राव

    20 जुलाई 2017 को रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल कब तक है- 24 जुलाई 2017

    उच्चटतम न्यारयालय के अनुसार निजता का अधिकार संपूर्ण अधिकार नहीं हो सकता, इस मुद्दे पर जितने न्या याधीशों की संविधान पीठ ने विचार किया- नौ

    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों के वेतन में जितने प्रतिशत बढोत्तइरी को मंजूरी प्रदान की है- 15 प्रतिशत

    भाजपा के जिस वरिष्ठ नेता को लोकसभा सांसद के रूप में उनके योगदान हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया- लालकृष्ण आडवाणी

    हाल ही में निर्वाचित हुए देश के 14वें राष्ट्रपति जिस प्रदेश से सम्बंधित हैं- उत्तर प्रदेश

•    हाल ही में भारत ने जिस देश के गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए सोलर परियोजना आरंभ की – मिस्र

•    वह मुद्दा जिसे मौलिक अधिकार की श्रेणी में रखे जाने को लेकर होने वाली चर्चा के लिए नौ जजों की पीठ बनाई गयी है – प्राइवेसी

•    वह देश जिसकी नेवी ने लेज़र हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया – अमेरिका

•    इन्हें हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया – भरत अरुण

•    ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद जिसे संसदीय समिति का सदस्य चयनित किया गया – प्रीत कौर गिल

•    वह राष्ट्रीय दल प्रमुख जिसने हाल ही में राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया – मायावती

•    हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता और रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए आरंभ किया गया कार्यक्रम – सक्षम हरियाणा

•    केंद्र सरकार ने कामोव हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति हेतु जिस देश के साथ समझौता किया- रूस

•    यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने जिस संस्था के सहयोग से किया- यूनीसेफ

•    वरिष्ठ साहित्यकार अजित कुमार हिंदी साहित्य जगत के जिस समूह के प्रमुख सदस्यों में से थे- तारसप्तक मंडल

•    बीसीसीआइ ने विश्व कप 2019 हेतु जिस पूर्व क्रिकेटर को बल्लेबाजी सहायक कोच नियुक्त किया- संजय बांगर

•    निम्न में से जिसको नगालैंड का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया- टीआर जीलियांग

•    अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन द्वारा जिस शहर को वर्ष 2024 के शॉर्ट कोर्स स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजन के लिए चयनित किया गया – बुडापेस्ट

•    वह राज्य जिसमें इज़राइल द्वारा फूलों और संतरे की खेती में तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी – मध्य प्रदेश

•    वह अभिनेता जिन्होंने जिन्होंने फिल्म एडवुड में बेला लुगोसी के किरदार के लिए ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त किया – मार्टिन लैंडो

•    भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आरंभ किया गया एकीकृत मोबाइल एप्प जिसके माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है – सारथी

•    भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार घोषित किया गया - वैंकेया नायडू

•    जिन्हें हाल ही में दक्षिण एशिया में डब्ल्यूएचओ सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - साइमा हुसैन

•    जिन्हें हाल ही में जीएसटी ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया – जॉन जोसेफ

•    ऑस्ट्रे लिया की विदेश मंत्री भारत यात्रा पर नई दिल्लीन पहुंची. उनका नाम है- जूली बिशप

•    नौसेनाओं का संयुक्त मालाबार नौसेना अभ्यास भारत के जिस शहर में संपन्न हुआ- चेन्नई

•    17 जुलाई 2017 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में जितने रंग के मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया- दो

•    वस्तुा और सेवाकर परिषद ने जिस वस्तु पर उपकर बढ़ाने का फैसला किया- सिगरेट

•    किस राज्य सरकार ने अलग पहचान के लिए राज्य का अलग झंडा डिजाइन तैयार करने हेतु 9 सदस्यों की समिति का गठन किया- कर्नाटक

•    केंद्र सरकार ने जिसको सूचना एवं प्रसारण मंत्री का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया- स्मृति ईरानी

•    जिस प्रदेश के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है- उत्तर प्रदेश

•    रक्षा उत्पादन विभाग ने जिस केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उपक्रम (सीपीएसई) के साथ समझौता किया- भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लि.

•    वह अभिनेत्री जिसे आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ – आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)

•    वह अभिनेता जिसे आईफा अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ – शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)

•    सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सिक्किम संग्राम परिषद् का गठन करने वाले नेता का नाम, जिनका हाल ही में निधन हो गया – नर बहादुर भंडारी

•    वह स्थान जहां भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने खनिज संपदा की मौजूदगी की खोज की – प्रायद्वीपिय भारत

•    इन्हें हाल ही में यूनिसेफ ने ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है - लिली सिंह

•    वह रेलवे स्टेशन जो भारत का पहला महिलाओं द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन बना – माटुंगा

•    इन्हें हाल ही में गठित गाय से प्राप्त होने वाले लाभ पर अनुसंधान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया – हर्षवर्धन

•    राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मतदान का अधिकार है. राष्ट्रपति पद हेतु भारत में सर्वप्रथम चुनाव जब हुआ- 1952

•    रोजर फेडरर ने 16 जुलाई 2017 को तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीता. उन्होने जिस खिलाड़ी को हराकर आठवीं बार विंबलडन चैंपियन खिताब जीता-मारिन सिलिक

•    वह दो नेता जिन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की- फारूक अब्दुल्ला और पी के कुन्हालीकुट्टी

•    आई.एच. मनुदेव ने पहला नेशनल मॉस्टुर्स स्नूनकर टूर्नामेंट जीत लिया, मनुदेव भारत के जिस राज्य से सम्बंधित हैं- कर्नाटक

•    गूंटूर में आयोजित नेशनल इंटरस्टेट चैंपियनशिप एथलेटिक्स के दूसरे दिन हरियाणा के जिस खिलाड़ी ने पुरूषों के बीस किलोमीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक हासिल किया- संदीप कुमार

•    हरिंदर पाल संधू ने विक्टोरिया ओपन स्वैपद  श टूर्नामेंट जीत लिया, मेलबर्न में आयोजित फाइनल में हरिंदर ने ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी को हराया- रेक्स हैड्रिक

•    जिस प्रदेश सरकार ने देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की - उत्तर प्रदेश

•    गार्बीन मुगुरुजा ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया. मुगुरुजा ने जिस खिलाड़ी को हराया- वीनस विलियम्स

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

    एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

    AndroidIOS

    Trending

    Latest Education News