JioMart क्या है, जानिये इसके बारे में सबकुछ

Apr 28, 2020, 18:28 IST

फिलहाल जियो मार्ट की सुविधा ठाणे, कलयाण और नवी मुंबई में उपलब्ध है. ये साइट फ्री होम डिलिवरी, प्री रजिस्ट्रेशन डिस्काउंट और 50 हजार से ज्यादा ग्रॉसरी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने की सुविधा प्रदान कर रही है.

Reliance starts WhatsApp-based online shopping portal JioMart in Hindi
Reliance starts WhatsApp-based online shopping portal JioMart in Hindi

रिलायंस इंडस्ट्रीज टेलीकॉम और ब्रॉडबैंट सेक्टर में प्रवेश करने के बाद अब ऑनलाइन ग्रॉसरी और फुड शॉपिंग के कारोबार में उतरने की तैयारी में है. फेसबुक और रिलायंस के बीच हुई इस डील के तहत WhatsApp और Reliance Jio के बीच भी कमर्शियल अग्रीमेंट साइन किया गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना वेब पोर्टल जियो मार्ट शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही जियो मार्ट ऐप के जरिए ग्रॉसरी के ऑनलाइन कारोबार में प्रवेश करने वाली है. ग्रॉसरी को घर बैठे WhatsApp से ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है.

JioMart क्या है?

जियो मार्ट ऐप पड़ोस की दुकान और ग्रहाक को आपस में कनेक्ट करने का काम करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो मार्ट जो कंपनी का नया वेंचर है. जियो मार्ट एक तरह का शॉपिंग पोर्टल है, जो आपको सभी चीजों की खरीदारी करने का मौका देगा. कंपनी ने जियो मार्ट की टैग लाइन देश की नई दुकान दी है. अब जियो मार्ट ने इसकी शुरुआत कर दी है. यह पहली बार होगा जब आप बिना किसी वेबसाइट पर जाए अपना सामान आर्डर कर पाएंगे.

जियो मार्ट की सुविधा

फिलहाल जियो मार्ट की सुविधा ठाणे, कलयाण और नवी मुंबई में उपलब्ध है. ये साइट फ्री होम डिलिवरी, प्री रजिस्ट्रेशन डिस्काउंट और 50 हजार से ज्यादा ग्रॉसरी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने की सुविधा प्रदान कर रही है.

अमेजन, फ्लिकार्ट से होगा मुकाबला

रिपोर्ट के मुताबिक, जियो मार्ट के लिए प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ता इसकी लॉन्चिंग के वक्त 3000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे. भारत में जियो मार्ट का सीधा मुकाबला अमेजन, ग्रोफर्स, बिग बास्केट और फ्लिकार्ट से होगा. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने साल 2019 की शुरुआत में ऑनलाइन मार्केट में एंट्री करने की घोषणा की थी.

ऑर्डर इस नंबर से होगा

इन जगहों पर व्हाट्सएप के जरिए अपनी सेवाओं की शुरुआत के लिए जियोमार्ट ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. यह नंबर 88500 08000 है. जिन तीन जगहों पर जियोमार्ट ने अपनी सेवाओं की शुरुआत की है, वहां के ग्राहक इस नंबर पर कम्युनिकेट कर ऑनलाइन घर बैठे किराना के सामान के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, इस शुरुआती चरण में जियो मार्ट ने होम डिलीवरी की सर्विस को शुरू नहीं किया है. ग्राहकों को अभी अपना ऑर्डर लेने स्टोर पर ही जाना होगा.

ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए प्रक्रिया

ग्राहकों को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए पहले ऊपर दिये गए नंबर को सेव करना होगा. नंबर सेव करने के बाद ग्राहक के व्हाट्सएप पर इस नंबर से एक लिंक आएगा.ग्राहक को इस लिंक पर क्लिक कर अपनी कुछ जानकारियां प्रस्तुत करनी होगी. इसके बाद जियो मार्ट द्वारा भेजी गई आइटम्स की सूची में से ग्राहक ऑर्डर कर सकेंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News