भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज की दरें घटा दी हैं. नया घर खरीदने वालों को देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन की दरों में कटौती की है.
एसबीआई ने 30 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है जिसके बाद यह दर 8.35 पर आ गई है. इसके अतिरिक्त बैंक ने 30 लाख रुपए से ऊपर के होम लोन की दर को भी 0.10 फीसद घटा दिया है.
एसबीआई ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक विभिन्न मैच्योरिटी वाले टर्म डिपॉजिट की जमा दरों में आधी फीसदी तक की कटौती की है. ये दरें 1 करोड़ रुपए से कम के मध्यम और दीर्घकालिक जमाओं के लिए संशोधित की गई हैं.
बैंक ने बताया कि अब नई संरचना के अनुसार दो से कम तीन वर्षों के जमा के लिए, एसबीआई 6.25 फीसद दर की पेशकश करेगा, जबकि इससे पहले यह दर 6.75 फीसद रही थी.
इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों की जमा दरों को 7.75 फीसद से घटाकर 7.25 फीसद कर दिया गया है. वहीं, 3 वर्ष से 10 वर्ष के टर्म डिपॉजिट के ब्याज में एसबीआई ने चौथाई फीसदी (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती कर इसे 6.50 फीसदी कर दिया है.
एसबीआई देश का सबसे बड़ा होम लोन प्रोवाइडर है और इसके होम लोन सस्ता करने के कदम से अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation