तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने 16 फरवरी 2017 को ई के पलानीस्वामी को तमिलनाडु का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया. पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तथा उनके साथ 31 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
राज्यपाल द्वारा उन्हें अगले 15 दिनों तक बहुमत साबित करने का समय दिया है. अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला द्वारा चयनित तथा उनके द्वारा विधायक दल के नेता नियुक्त पलानीस्वामी ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की जिसके बाद उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया.
पलानीस्वामी की नियुक्ति से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का काम देख रहे ओ पन्नीरसेल्वम इस पद से मुक्त हो गये. ओ पन्नीरसेल्वम द्वारा भी राज्यपाल से मुलाकात की गयी लेकिन पलानीस्वामी ने बहुमत की संख्या से अधिक विधायकों के अपने समर्थन में होने की सूची राज्यपाल को सौंपी. ऐसे में गवर्नर ने उन्हें न्यौता देना उचित समझा.
गौरतलब है कि पन्नीरसेल्वम, शशिकला को विधायक दल का नेता चुने के बाद पद से इस्तीफा दे चुके थे लेकिन गवर्नर के निर्देशानुसार वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का कामकाज देख रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation