टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भारतीय बाजार में इतिहास दर्ज किया है. टीसीएस पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 100 बिलियन डॉलर यानी 6.60 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल किया.
अप्रैल 2017 में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) मार्केट कैप के मामले में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी. इस वक्त आरआईएल का बाजार पूंजीकरण मूल्य 4,60,518.80 करोड़ रुपए हो गया है जबकि टीसीएस 6.60 लाख करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर है.
गौरतलब है कि 877 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ एप्पल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है. अभी टीसीएस दुनियाभर की मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में 104वें स्थान पर है लेकिन, प्रतिस्पर्धी राष्ट्रीय कंपनी इन्फोसिस के मुकाबले उसका बाजार पूंजीकरण 2.5 गुना अधिक है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (टीसीएस) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी सॉफ्टवेयर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी तथा बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक है. साल 2007 में, इसे एशिया की सबसे बड़ी सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी आँका गया. भारतीय आई टी कंपनियों की तुलना में टीसीएस के पास सबसे अधिक कर्मचारी हैं.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस की स्थापना सन् 1968 में हुई. इसकी शुरुआत टाटा समूह के एक विभाग के तौर पर "टाटा कंप्यूटर सेंटर" के नाम से हुई. उस समय इसका मुख्य व्यवसाय अपने ही समूह की अन्य कंपनियों को कंप्यूटर सेवाएं प्रदान करना था. जल्द ही कम्प्यूटरीकरण तथा कंप्यूटर सेवाओं की क्षमताएं उजागर होने लगीं और तब टाटा इलेक्ट्रिक कंपनी के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर फ़कीर चंद कोहली (FC Kohli) को "टाटा कंप्यूटर सेंटर" का जनरल मेनेजर बनाया गया. कुछ ही समय बाद कंपनी का नामकरण टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस कर दिया गया.
मार्केट वैल्यू के अनुसार भारत की कुछ अन्य कम्पनियां
यह कंपनी अगस्त 2004 में 10 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू के साथ लिस्टेड हुई थी. अभी टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (89.4 अरब डॉलर), एचडीएफसी बैंक (77.4 अरब डॉलर), आईटीसी (51.2 अरब डॉलर), एचयूएल (48.2 अरब डॉलर), एचडीएफसी (46.7 अरब डॉलर), मारुति (41.5 अरब डॉलर), ओएनजीसी (35.6 अरब डॉलर) और कोटक महिंद्रा बैंक (33.4 अरब डॉलर) है.
यह भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में 57 वर्ष में पहली बार लड़कियों को मिला एडमिशन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation