टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 06 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक, विंटर ओलंपिक खेल आदि शामिल है.
उत्तर प्रदेश तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक के मसौदे पर सहमति जताने वाला पहला राज्य बना
उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक को लेकर केन्द्र के प्रस्तावित विधेयक के मसौदे से सहमति व्यक्त की है. वे ऐसा करने वाली देश की पहली राज्य सरकार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 05 दिसम्बर 2017 को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में तीन तलाक पर प्रस्तावित विधेयक के मसौदे पर रजामंदी जाहिर की गयी.
यूएई तथा सऊदी अरब ने जीसीसी से पृथक होकर आर्थिक गठबंधन बनाया
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तथा सऊदी अरब द्वारा 05 दिसंबर 2017 को घोषणा की गयी कि यूएई तथा सऊदी अरब ने मिलकर एक नए आर्थिक साझेदारी समूह का गठन किया गया है. यह आर्थिक समूह, खाड़ी सहयोग परिषद से पृथक होकर बनाया जा रहा है. दोनों देशों के इस निर्णय के चलते खाड़ी सहयोग परिषद् सम्मेलन आरंभ होते ही समाप्त हो गया.
रूस को विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने डोपिंग मामले में वर्ष 2018 में दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से रूस को प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि रूस के वो एथलीट इसमें हिस्सा ले सकते हैं जो ये साबित कर दें कि वो डोपिंग में शामिल नहीं हैं, लेकिन ऐसे खिलाड़ी रूस का झंडा इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में 9 फरवरी से 25 फरवरी 2018 तक विंटर ओलिंपिक खेलों का आयोजन होना है.
अत्याधुनिक आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया
भारत ने 05 दिसंबर 2017 को स्वदेश में विकसित जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल ने एक यूएवी 'बंशी' को सफलतापूर्वक निशाने पर लिया. यह परीक्षण चांदीपुर की एकीकृत टेस्ट रेंज में किया गया. मिसाइल का रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणाली के जरिए सभी स्तयरों पर परीक्षण किया गया.
अंतरराष्ट्रीय सौर उर्जा गठबंधन को कानूनी मान्यता मिलेगी
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आइएसए) को कानूनी मान्यता देने की घोषणा की गयी है. यह विश्व का पहला अंतरराष्ट्रीय गठबंधन होगा जिसे सौर उर्जा के अधिकाधिक उपयोग उद्देश्य हेतु बनाया गया है. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आइएसए) को कानूनी मान्यता देने के लिए अधिसूचना जारी होगी. आइएसए को मान्यता प्रदान करने के लिए 15 देशों ने अनुमोदन प्रदान किया है. आइएसए की अधिसूचना जारी होने पर भारत उन देशों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा जिन देशों में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय मौजूद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation