टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता: सर्वे
प्रधानमंत्री मोदी ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन अमेरिका की ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. बता दें कि सर्वे 2 सितंबर तक के आंकड़े पर आधारित है.
सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी को 70 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. प्रधानमंत्री मोदी इस पॉपुलैरिटी सर्वे में पहले नंबर पर हैं. जबकि बाइडेन और जॉनसन समेत कई बड़े लीडर्स इस सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी से पीछे हैं. इस सर्वे में भारत के 2126 लोगों को शामिल किया गया था.
श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की मुख्य कारण क्या है, जानें विस्तार से
श्रीलंका ने हाल ही में खाद्य संकट को लेकर आपातकाल का घोषणा किया है, क्योंकि प्राइवेट बैंकों के पास आयात के लिए विदेशी मुद्रा की कमी है. राष्ट्रपति राजपक्षे ने हाल ही में चावल और चीनी सहित आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी को रोकने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अध्यादेश के तहत आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी.
आपातकाल का ऐलान चीनी, चावल, प्याज और आलू की कीमतों में तेज वृद्धि के बाद उठाया गया है, जबकि दूध पाउडर, मिट्टी का तेल और रसोई गैस की कमी के कारण दुकानों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. श्रीलंका सरकार ने खाद्य पदार्थों की जमाखोरी रोकने के लिए भारी जुर्माने का प्रावधान किया है.
क्यूबा ने रचा इतिहास, 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना
क्यूबा में दो साल के बच्चों के लिए देश में ही विकसित कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिल गई. हालांकि इस वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से मंजूरी मिलनी अभी बाकी है. कई देशों में 12 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है.
अमेरिका की जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा 06 सितंबर 2021 को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में अब तक कुल 220,624,875 संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 4,566,726 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 5,446,556,336 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
COVID लॉकडाउन के कारण वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, 2020 में वायु प्रदूषकों का उत्सर्जन हुआ कम: UN
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने अपनी पहली वायु गुणवत्ता और जलवायु बुलेटिन जारी करते हुए यह आगाह किया था कि, प्रदूषण में आई यह कमी बहुत ही कम थी और दुनिया के कई हिस्सों ने ऐसे प्रदुषण के ऐसे स्तर दिखाए जो वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों में वर्णित सीमा से कहीं अधिक हैं.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन के इस अध्ययन में नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और ओजोन सहित मुख्य प्रदूषकों के आसपास हवा की गुणवत्ता में बदलाव का विश्लेषण किया गया है. जिनेवा स्थित इस संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने नोट किया है कि, प्रदूषक उत्सर्जन में अभूतपूर्व कमी आई है क्योंकि दुनिया भर में कई सरकारों ने स्कूलों को बंद कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation