टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Kabul Attack: काबुल धमाकों में 100 से ज्यादा की मौत, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. एक के बाद एक हुए सिलसिलेवार दो बम धमाकों और भीड़ पर कुछ बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने से 11 मरीन कमांडो व एक मेडिक समेत 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आदेश दिया कि काबुल हमले के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 30 अगस्त तक अमेरिका का झंडा व्हाइट हाउस में और सभी सार्वजनिक भवनों और मैदानों पर सभी सैन्य चौकियों और नौसेना स्टेशनों और सभी नौसैनिक जहाजों पर आधा फहराया जाएगा.
ISIS-K क्या है? तालिबान से क्या है इसका नाता, जानें इसके बारे में सबकुछ
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के स्थानीय सहयोगी दल आईएसआईएस-के ने लंबे समय से अमेरिकी कर्मियों पर हमले की योजना बनाई थी. बता दें कि यह दल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है. अफगानिस्तान के सभी जिहादी और चरमपंथी संगठनों में यह दल बेहद हिंसक माना जाता है.
सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मुताबिक, आईएसआईएस-K ने साल 2015 से साल 2017 के बीच अफगानिस्तान और पाकिस्तान में नागरिकों पर 100 से ज्यादा हमले किए हैं. इसी अवधि के दौरान उसने अमेरिकी, पाकिस्तानी और अफगान सैनिकों पर लगभग 250 हमले किए हैं.
DGCA ने बोइंग 737 जेट से प्रतिबंध हटाया, जानें क्यों लगा था बैन?
डीजीसीए का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. बताया गया है कि बैन हटने के बाद जल्दी ही बोइंग एयरक्राफ्ट उड़ान भरना शुरू कर देंगे. डीजीसीए ने लगभग ढाई साल पहले बोइंग के इस प्लेन के उड़ान भरने पर रोक लगा दी थी. उल्लेखनीय है कि साल 2019 में भारत ने दो बड़े हादसों के बाद इस विमान पर प्रतिबंध लगा दिया था.
विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने मार्च 2019 के बाद से अपने इस विमान में कई बदलाव किए हैं, ताकि विभिन्न देशों के नियामक इसे यात्री उड़ान कार्यों के लिए फिर से अनुमति दें. बता दें कि वर्तमान में भारत में केवल स्पाइसजेट एयरलाइंस के पास ही बोइंग 737 मैक्स जेट विमान है.
एस्टेरोइड 2021 PH27: अमेरिकी खगोलविदों ने खोजा सौर मंडल में सबसे तेज परिक्रमा करने वाला एस्टेरोइड
CIS के शोध नेता (रिसर्च लीडर) और खगोलशास्त्री, स्कॉट शेपर्ड ने अपने एक बयान में यह कहा है कि, हालांकि खगोलविदों के लिए दूरबीन का समय बहुत कीमती है, अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति और अज्ञात का प्यार खगोलविदों को अपने स्वयं के विज्ञान को अनदेखा करने और इस तरह की नई दिलचस्प खोजों को स्वीकार करने के लिए तैयार करता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, यह अंतरिक्ष चट्टान लगभग 20 मिलियन किलोमीटर की निकटता तक पहुंचकर सूर्य के बेहद करीब भी पहुंच जाती है. इसकी तुलना में बुध 4.6 करोड़ किमी (लगभग) के करीब पहुंच जाता है. इस सबसे तेज परिक्रमा करने वाले एस्टेरोइड को "2021 PH27" का नाम दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation