टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 दिसंबर 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - ‘डिजिटल स्काई’ पोर्टल और द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास शामिल हैं.
भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए पंजीकरण हेतु ‘डिजिटल स्काई’ पोर्टल आरंभ किया गया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. मंत्रालय ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल ‘डिजिटल स्काई' की शुरुआत की है, जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
विदित हो कि केंद्र सरकार ने अगस्त 2018 में ड्रोन उड़ाने के लिए नियम एवं शर्तें तय किये थे. ये नियम एक दिसंबर से प्रभावी हो गए हैं. इन नियमों के अंतर्गत ड्रोन का इस्तेमाल करने वालों को अपने ड्रोन का एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उन्हें ड्रोन के पायलट और मालिक का विवरण भी दर्ज कराना होगा.
भारतीय और अमेरिकी वायुसेना के बीच 'कोप इंडिया-18' का चौथा द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास शुरू
भारतीय और अमेरिकी वायुसेना के बीच ‘एक्स कोप इंडिया- 2018’ हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पश्चिम बंगाल में 3 दिसम्बर से 14 दिसंबर 2018 तक आयोजित किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना एवं अमेरिकी वायुसेना के बीच आयोजित ‘एक्स कोप इंडिया-18’ द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास की श्रृंखला का चौथा संस्करण है, जो भारत में आयोजित किया जा रहा है.
यह संयुक्त अभ्यास का आयोजन पश्चिम बंगाल के दो महत्वपूर्ण एयरबेस एयर फ़ोर्स स्टेशन कलाईकुंडा और एयरफ़ोर्स स्टेशन अर्जन सिंह में किया किया जा रहा है. यह पहली बार है जब पश्चिम बंगाल के दो वायु सैन्यअड्डों पर सैन्याभ्यास की योजना बनाई गई है.
अभिनव बिंद्रा शूटिंग के सर्वोच्च सम्मान ‘द ब्लू क्रॉस’ से सम्मानित
हाल ही में अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी के सर्वोच्च सम्मान ‘द ब्लू क्रॉस’ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ (आईएसएसएफ) द्वारा प्रदान किया गया. अभिनव बिंद्रा यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं. द ब्लू क्रॉस (आईएसएसएफ) का सर्वोच्च सम्मान है.
अभिनव बिंद्रा का जन्म 28 सितम्बर 1982 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. अभिनव बिंद्रा ने वर्ष 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. अभिनव बिंद्रा ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.
ट्रांसफैट के दुष्प्रभावों के खिलाफ FSSAI ने ‘हार्ट अटैक रिवाइंड’ नामक अभियान आरंभ किया
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने औद्योगिक रूप से उत्पन्न ट्रांसफैट के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये 'हार्ट अटैक रिवाइंड' नामक अभियान की शुरुआत की है. हार्ट अटैक रिवाइंड नामक अभियान अपनी तरह का पहला मीडिया अभियान है जो कि 30 सेकंड की एक सार्वजनिक घोषणा है.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने कहा कि ट्रांस फैट लेने से हृदय संबंधी बीमारियों के कारण हर साल विश्वभर में पांच लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है. एफएसएसएआई के अनुसार, हार्ट अटैक रिवाइंड अभियान विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ट्रांस फैट के पूर्ण रूप से उन्मूलन के लिये निर्धारित वर्ष से एक वर्ष पहले अर्थात् 2022 तक भारत में ट्रांस फैट को खत्म करने के वैश्विक लक्ष्य का समर्थन करेगा.
जी-20 सम्मेलन 2018 का समापन, भारत 2022 में मेजबानी करेगा
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत को वर्ष 2022 के जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी प्राप्त हुई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को जी-20 की मेजबानी मिलने के बाद इटली को धन्यवाद दिया. साथ ही, उन्होंने जी-20 समूह के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्यौता दिया. बता दें कि साल 2022 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी इटली को करनी थी लेकिन भारत का आग्रह मानते हुए इटली ने यह अवसर भारत को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: 64वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा: बिहार स्पेशल करेंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation