टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-मिताली राज और भारतीय वायुसेना आदि शामिल हैं.
मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की
मिताली राज के नाम टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. मिताली राज ने 89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2,364 रन बनाए हैं जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा है.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने मिताली राज के इस बड़े घोषणा की पुष्टि कर दी है. मिताली राज ने 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेली हैं. उन्होंने इनमें 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं. मिताली राज ने अपने टी20 करियर में 17 अर्धशतक लगाई है. उनका सर्वोच्च स्कोर 97* रन का है.
भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, आठ अपाचे हेलिकॉप्टर वायुसेना में शामिल
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ की मौजूदगी में पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 8 अपाचे हेलिकॉप्टर को शामिल कराया गया. अपाचे विश्व के सबसे आधुनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में एक है. अमेरिकी सेना भी दुश्मनों के विरुद्ध इसे अपना संकटमोचक मानती है.
अपाचे को विश्व का सबसे ताकतवर एवं खतरनाक हेलिकॉप्टर माना जाता है. इस हेलिकॉप्टर से बिल्कुल सटीक हमले किये जा सकते हैं. इस हेलिकॉप्टर में सटीक मार करने तथा जमीन से उत्पन्न खतरों के बीच प्रतिकूल हवाईक्षेत्र में परिचालित होने की क्षमता है. हेलिकॉप्टर के दोनों ओर 30 एमएम की दो गन लगे हैं.
हरियाणा सरकार ने फसली ऋणों पर 4,750 करोड़ रुपये का ब्याज और जुर्माना माफ किया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भिवानी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पैकेज का घोषणा किया. इस घोषणा का लाभ प्राथमिक सहकारी कृषि समितियों (पैक्स), जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास बैंक के ऋणी किसानों को मिलेगा. किसानों को अब बैंक से ली गई मूल ऋण राशि ही केवल चुकानी होगी.
इस योजना का लाभ लेने हेतु किसानों को एकमुश्त समाधान तीन महीने में सहकारी बैंकों से लिए गए कर्ज की मूल राशि जमा करानी होगी. मूल ऋण की अदायगी की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 तय की गई है. फसली ऋणों की अदायगी समय पर नहीं करने वाले किसानों को पांच फीसदी की दर से ब्याज पर दंड लगाई जाती थी, जो अब पूरी तरह माफ की जाएगी.
पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जायेंगे रूस
विदेश मंत्रालय ने 02 सितम्बर 2019 को इसकी घोषणा की. विदेश मंत्रालय के अनुसार, इसके दो मुख्य उद्देश्यों में से एक प्रधानमंत्री को पूर्वी आर्थिक मंच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जाना है. वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 20वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक भी करेंगे.
रूस के शहर व्लादीवोस्टक के फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 सितंबर से 6 सितंबर पूर्वी आर्थिक मंच का आयोजन किया जा रहा है. इस मंच की स्थापना साल 2015 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की थी. यह फोरम इस साल का पांचवा आयोजन है.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation