टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पटियाला हाउस कोर्ट आदि शामिल हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’ का विमोचन किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 करोड़ घरों को गैस चूल्हा देने का काम किया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पीएम मोदी द्वारा किए गए अन्य सामाजिक कल्याण कार्यों की भी जानकारी दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश नीति में उल्लेखनीय काम किया है और सभी देशों के साथ समानता का व्यवहार किया है. पुस्तक बताती है कि आयुष्मान योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जो नरेंद्र मोदी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था.
निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया दोषियों का डेथ वॉरंट
गौरतलब है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय ठाकुर, मुकेश सिंह, विनय सिंह और पवन गुप्ता को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है. निर्भया केस दोषियों को 22 जनवरी 2020 की सुबह 7:00 बजे फांसी दी जाएगी.
मुजरिम को डेथ वारंट जारी होने के बाद बाकी कैदियों से अलग रखा जाता है. डेथ वारंट को ब्लैक वारंट भी कहा जाता है. इसमें फॉर्म नंबर-42 होता है. इस फॉर्म में निष्पादन के समय, स्थान और तारीख का जिक्र होता है.
ईरान ने सभी अमेरिकी सेना को ‘आतंकवादी’ घोषित किया
ईरान की संसद ने हाल ही में एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को 'आतंकवादी' घोषित कर दिया है. दरअसल, ईरान ने यह कदम जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद उठाया है.
ईरान की संसद ने हाल ही में कहा कि सैन्य, खुफिया, वित्तीय, तकनीकी, सेवा या लॉजिस्टिकल सहित इन बलों को कोई भी सहायता, आतंकवादी कार्य में सहयोग के रूप में मानी जायेगी. कासिम सुलेमानी पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने के प्रमुख रणनीतिकार थे.
फोर्ब्स पत्रिका के 20 प्रभावशाली लोगों में कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर शामिल
फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के टॉप-20 शक्तिशाली लोगों में कन्हैया कुमार को 12वें स्थान पर तथा प्रशांत किशोर को 16वें स्थान पर रखा है. कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर के अतिरिक्त पांच भारतीयों को भी इस सूची में जगह मिला है.
फोर्ब्स ने कहा कि दोनों युवा नेता आगामी दशक में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. फोर्ब्स के इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिक टिप्पणीकार और कॉमेडियन हसन मिन्हाज हैं. इस सूची पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को भी जगह मिली है. वे इस सूची में 15वें स्थान पर है.
जानिए कौन है रवींद्र नाथ महतो जिसे झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में स्पीकर पद के लिए रवींद्र नाथ महतो का नाम प्रस्तावित किया था. इस प्रस्तावित नाम पर पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन ने समर्थन किया था. रविंद्र नाथ महतो अवकाश प्राप्त 82 वर्षीय शिक्षक गोलक बिहारी महतो के सबसे बड़े पुत्र हैं.
रवींद्र नाथ महतो नाला विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. वे इससे पहले साल 2005 एवं साल 2014 में इसी सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. झामुमो विधायक रवींद्र नाथ महतो 5वीं विधानसभा के अध्यक्ष बन गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation