टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 15 जनवरी 2020

Jan 15, 2020, 18:00 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और भारतीय सेना दिवस आदि शामिल हैं.   

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और भारतीय सेना दिवस आदि शामिल हैं. 

ICC Awards 2019: विराट कोहली को मिला Spirit of Cricket अवार्ड, रोहित शर्मा साल के सर्वश्रेष्ठ ODI क्रिकेटर

आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान (सीमित ओवरों के फॉर्मेट) रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है. रोहित शर्मा ने विश्व कप-2019 के दौरान रिकॉर्ड 05 शतक लगाये थे. वहीँ विराट कोहली को ‘आइसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द ईयर’ चुना गया है.

आईसीसी ने साल 2004 से आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार का वितरण करती आ रही है. आईसीसी का पहला पुरस्कार साल 2004 में भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को मिला था.

जानें कौन है माइकल देवव्रत पात्रा, जो बने रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर

माइकल देवव्रत पात्रा का कार्यकाल तीन साल का होगा. नये डिप्टी गवर्नर देवव्रत पात्रा पहले मौद्रिक नीति विभाग में कार्यकारी निदेशक के पद पर रह चुके हैं. वे अक्टूबर 2005 में मौद्रिक नीति विभाग में भेजे जाने से पहले आर्थिक विश्लेषण विभाग में सलाहकार थे.

आरबीआई में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं. सरकार इनकी नियुक्ति गवर्नर की राय को अहमियत देते हुए करती है. आरबीआई ने अगस्त में जारी अपने सालाना रिपोर्ट में कहा था कि अर्थव्यवस्था चक्रीय मंदी में फंस गई है.

17 जनवरी को लॉन्च होगा इसरो का GSAT 30: जानें इसके बारे में सबकुछ

यह इसरो का इस साल अर्थात 2020 का पहला मिशन होगा. जीसैट-30 का प्रक्षेपण एरियन-5 लॉन्च व्हैकल से किया जाएगा. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुएना के कोउरू शहर से 17 जनवरी को सुबह 2.35 बजे होगा. इसरो के पास वर्तमान में आदित्य-एल1 उपग्रह सहित 25 उपग्रह लॉन्च करने की योजना है.

जीसैट-30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर और महत्वपूर्ण संचार उपग्रह है. इस सैटेलाइट की बदौलत ही देश में संचार व्यवस्था कायम है. इस उपग्रह के लॉन्च होने के बाद देश की संचार व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी. जीसैट-30 लॉन्च होने के बाद पंद्रह सालों तक पृथ्वी के ऊपर भारत हेतु काम करता रहेगा.

दुर्लभ रोग नीति मसौदा: सरकार द्वारा 15 लाख रुपये तक के इलाज का प्रस्ताव

दुर्लभ रोग नीति मसौदे के मुताबिक सरकार दुर्लभ बीमारियों के एकमुश्त इलाज हेतु ‘राष्ट्रीय आरोग्य निधि’ योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देगी. इस मसौदे की बहुत लंबे समय से मांग चली आ रही थी. इस मसौदा को दुर्लभ रोग 2020 नाम दिया गया है.

आईसीएमआर दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों की पहचान करेगा और उनके इलाज के लिए 15 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. दुर्लभ रोग जानलेवा, गंभीर और पुरानी बीमारियाँ हैं. अलग-अलग दुर्लभ रोगों के लक्षण भी अलग होते हैं.

जानें 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस?

भारतीय सेना दिवस प्रत्येक साल इसी दिन को मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन साल 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों और अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है.

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में प्रत्येक साल सेना दिवस मनाया जाता है. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा का जन्म 1899 में कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता कोडंडेरा एक राजस्व अधिकारी थे. वे 14 जनवरी 1986 को ‘फील्ड मार्शल’ का खिताब प्राप्त करने वाले दूसरे व्यक्ति थे.

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News