टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 दिसंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-मिस वर्ल्ड 2019 और अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस आदि शामिल हैं.
Miss World 2019: टोनी एन सिंह ने मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब जीता
विश्वभर की सुंदरियों को पीछे छोड़कर जमैका की रहने वाली टोनी एन सिंह ने हाल ही में ‘मिस वर्ल्ड 2019’ का खिताब जीत लिया है. उन्हें साल 2018 की मिस वर्ल्ड 'वनेसा पोंस' ने अपने हाथों से ताज़ पहनाया. इस प्रतियोगिता में भारत की सुमन राव सिंह तीसरे स्थान पर रहीं.
टोनी एन सिंह की मां जमैका से हैं और अफ्रीकी-कैरेबियन मूल की हैं. वहीं, टोनी एन सिंह के पिता ब्रैडशॉ सिंह भारतीय-कैरेबियन मूल के हैं. उन्होंने 111 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया.
International Tea Day 2019: संयुक्त राष्ट्र ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया
संयुक्त राष्ट्र ने चाय के औषधीय गुणों के साथ सांस्कृतिक महत्व को भी अहम मान्यता दी है. संयुक्त राष्ट्र ने भारत की सिफारिश पर 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया है. दरअसल, अधिकतर चाय उत्पादक देश में गुणवत्तापूर्ण चाय उत्पादन का मौसम मई में ही शुरू होता है.
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस का मुख्य उद्देश्य चाय उत्पादकों और चाय श्रमिकों की स्थिति में सुधार करने का प्रयास करना है. चाय उत्पादक देश भले ही काफी लाभ कमाते हैं लेकिन चाय के बागानों में काम करने वाले मजदूरों की हालत बहुत खराब होती है.
पाकिस्तान ने 22 साल बाद फिर शुरू की लाहौर-वाघा शटल ट्रेन सेवा, जानिए विस्तार से
पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने शटल ट्रेन सेवा का औपचारिक उद्घाटन करते हुए लोगों को बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे रेल सेवा के जरिए देश के उपनगरों के साथ लाहौर को जोड़ना चाहते हैं. इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद अब लाहौर से वाघा बार्डर तक जाने वाले यात्रियों को समय कम लगेगा.
पाकिस्तान रेलवे ने वाघा बार्डर तक ट्रेन चलाने हेतु तीन यात्री डिब्बों का नवीनीकरण कराया है. यह ट्रेन प्रतिदिन तीन चक्कर लगाएगी. इस ट्रेन से प्रतिदिन करीब 1,000 यात्रियों को सुविधा मिल सकती है. इस यात्रा हेतु यात्रियों को 30 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा.
Vijay Diwas 2019: जानिए विजय दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है?
यह दिवस 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को उनके घुटनों पर ला दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विजय दिवस’ के अवसर पर भारतीय सैनिकों के साहस तथा बलिदान को नमन किया है.
साल 1971 से पहले, बांग्लादेश पाकिस्तान का एक हिस्सा था, जिसे 'पूर्वी पाकिस्तान' कहा जाता था. यह युद्ध पूर्वी पाकिस्तान के लोगों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर शुरू हुआ था. इस युद्ध में अनेक भारतीय जवान शहीद हुए और हजारों घायल हो गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation