टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 अगस्त 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-चंद्रयान-2 और गृह मंत्रालय आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों की सेवानिवृत्ति आयु तय की
गृह मंत्रालय का यह आदेश दिल्ली हाईकोर्ट के जनवरी 2019 में दिए गए फैसले के बाद आया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि सभी रैंक के लिए एक सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित करें. फैसला से पहले अलग-अलग रैंक के लिए अलग-अलग सेवानिवृत्ति आयु निर्धारित थी. वर्तमान में पांच प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल हैं.
मौजूदा नीति के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और असम राइफल्स के जवान 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं. हालांकि सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में कांस्टेबल से कमांडेंट स्तर के कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 57 वर्ष है जबकि उनसे उच्च पदस्थ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल है.
Chandrayaan-2: चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ चंद्रयान-2
इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 को 20 अगस्त 2019 को सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच चांद की कक्षा LBN#1 में प्रवेश कराया. चंद्रयान-2, अब 118 किमी की एपोजी (चांद से कम दूरी) और 18078 किमी की पेरीजी (चांद से ज्यादा दूरी) वाली अंडाकार कक्षा में अगले 24 घंटे तक चक्कर लगाएगा.
इसरो के मुताबिक, यह इस मिशन के सबसे कठिन अभियानों में से एक था. यह सबसे सबसे मुश्किल अभियानों में से एक था, क्योंकि अगर सेटेलाइट चंद्रमा पर उच्च गति वाले वेग से पहुंचता है, तो वह उसे उछाल देगा और ऐसे में वह अंतरिक्ष में खो जाएगा, लेकिन यदि वह धीमी गति से पहुंचता है तो चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण चंद्रयान 2 को खींच लेगा और वह सतह पर गिर सकता है.
भारत, दुनिया का सबसे बड़ा SO2 उत्सर्जनकर्ता: ग्रीनपीस
ग्रीनपीस द्वारा जारी नासा के आंकड़ों के एक विश्लेषण से पता चलता है कि विश्व के सभी मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) उत्सर्जन के हॉटस्पॉट की तुलना में भारत में 15 प्रतिशत अधिक है. SO2 हॉटस्पॉट का पता ओएमआई (ओजोन मॉनिटरिंग इंस्ट्रूमेंट) उपग्रह द्वारा लगाया गया था.
नासा के आंकड़ों के अनुसार, रूस का नोरिल्स्क स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स विश्व में SO2 उत्सर्जन का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के म्पुमलांगा प्रांत का क्रिएल और ईरान का जागरोज हैं. हालांकि विश्व रैंकिंग के मुताबिक, SO2 का उत्सर्जन करने में भारत इस सूची में सबसे ऊपर है क्योंकि यहां SO2 उत्सर्जन के सबसे अधिक हॉटस्पॉट हैं.
भारतीय सिनेमा के मशहूर संगीतकार 'खय्याम' का निधन
उन्हें पिछले कुछ समय से सांस लेने में दिक़्क़त के वजह से मुंबई के जुहू में एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. खय्याम का पूरा नाम ‘मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी’ था लेकिन फिल्म जगत में उन्हें ‘खय्याम’ के नाम से प्रसिद्धी मिली थी. उन्हें 'कभी-कभी' तथा 'उमराव जान' जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
उन्होंने 70 और 80 के दशक में कभी-कभी, त्रिशूल, ख़ानदान, नूरी, थोड़ी सी बेवफ़ाई, दर्द, आहिस्ता आहिस्ता, दिल-ए-नादान, बाज़ार, रज़िया सुल्तान जैसी फ़िल्मों में एक से बढ़कर एक गाने दिए थे. उन्होंने साल 1953 में फुटपाथ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उनकी पत्नी जगजीत कौर भी अच्छी गायिका हैं.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी |अभी डाउनलोड करें|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation