टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 दिसंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-अटल भूजल योजना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की अटल भूजल योजना, जानें इसके बारे में सबकुछ
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, भूजल समस्या से निपटने हेतु अटल भूजल योजना लाई गई है. इस योजना के जरिए भूजल का प्रबंधन किया जाएगा तथा प्रत्येक घर तक पीने के स्वच्छ पानी को पहुंचाने की योजना पर काम होगा. केंद्र सरकार ने इस योजना हेतु 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों के लिए पर्याप्त जल भंडारण सुनिश्चित करना चाहती है. इस योजना में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा. जल सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर काम किया जाएगा. भूजल के संरक्षण हेतु शैक्षणिक और संवाद कार्यक्रमों को संचालित किया जायेगा.
केंद्र सरकार ने रोहतांग टनल का नाम ‘अटल टनल’ रखा, जानें इसके बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि मनाली को लेह से जोड़ने वाली रोहतांग सुरंग अब अटल सुरंग के रूप में जानी जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सुरंग के नामकरण की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया है.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह सुरंग 8.8 किलोमीटर लंबी है. यह करीब 3,000 मीटर की ऊंचाई पर बनायी गयी विश्व की सबसे लंबी सुरंग है. इस सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कर रही है और निर्माण कार्य साल 2020 तक पूरा हो जायेगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को बनाया दशक की वनडे टीम का कप्तान
विराट कोहली को टेस्ट और वनडे दोनों टीम में शामिल किया गया है. वे दोनों टीमों में चुने जाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. एमएस धोनी और रोहित शर्मा को वनडे टीम में जगह दी गई हैं. यह वनडे टीम साल 2010 से साल 2019 अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई है.
महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. इसमें 06 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2008 में संभाली थी. उन्होंने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.
हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद विमल का श्रीलंका में निधन
साहित्यकार गंगा प्रसाद हिंदी के जाने माने लेखक, अनुवादक और जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय के पूर्व प्रोफेसर थे. गंगा प्रसाद विमल हाल ही में श्रीलंका में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
गंगा प्रसाद विमल ‘चंद्रकुंवर बर्थवाल संचयन’ का संपादन किया था. उन्होंने प्रेमचंद तथा मुक्तिबोध पर किताबें लिखी थी. उनकी लगभग बीस से अधिक पुस्तकें छपी थीं. वे केंद्रीय हिंदी निदेशालय के निदेशक भी रह चुके थे. वे पंजाब विश्विद्यालय से साल 1965 में पीएचडी किये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation