टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 नवंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा और राष्ट्रीय दुग्ध दिवस आदि शामिल हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 26 नवंबर 2019 को शपथ लेने के महज तीन दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की. अजित पवार ने भी महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिए है.
दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार का रास्ता साफ हो गया है. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा अजित पवार ने सरकार बनाने में हमारा साथ दिया था.
Constitution Day 2019: 26 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस?
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को इस विशेष दिन पर याद किया जाता है. यह भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में प्रत्येक साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था.
भारतीय संविधान की विशेष बात यह है कि ये न तो कठोर है और न ही लचीला है. डॉ. भारतीय संविधान का जनक भीमराव अम्बेडकर को माना जाता है. उन्होंने विश्व का सबसे लंबा संविधान तैयार किया है. यह विश्व के सभी संविधानों को परखने के बाद बनाया गया था.
इसरो कार्टोसैट-3 सेटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में, जानें इसके बारे में सबकुछ
यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा रॉकेट बंदरगाह से 27 नवंबर 2019 को सुबह 9.28 बजे शुरू होगा. इसरो लगभग 27 मिनट में 14 उपग्रहों को लॉन्च करके इतिहास रचने की तैयारी में है. इस सेटेलाइट को पहले 25 नवंबर 2019 को लॉन्च करने हेतु शेड्यूल किया गया था.
कार्टोसैट-3 एक तीसरी पीढ़ी का फुर्तीला एवं उन्नत उपग्रह है. इसमें उच्च-रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता है. यह सेटेलाइट अंतरिक्ष से भारत की सीमाओं की निगरानी करने में भी सहायता करेगा. कार्टोसैट-3 का वजन 1,625 किलोग्राम है.
National Milk Day 2019: जानिए राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के बारे में सबकुछ
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस दूध और दूध उद्योग से संबंधित गतिविधियों के प्रचार एवं लोगों में आजीवन दूध एवं दूध उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु मनाया जाता है. भारत इस वर्ष डॉ. वर्गीज कुरियन की 98वीं जयंती मना रहा है.
भारतीय डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) ने यह दिवस साल 2014 में पहली बार मनाने की पहल की थी. विश्व दुग्ध दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 01 जून को मनाया जाता है. डॉ. वर्गीज कुरियन का जन्म 26 नवंबर 1921 को कोझिकोड, केरल में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation