टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 28 जून 2019

Jun 28, 2019, 17:54 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 जून 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - सऊदी अरब और में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन आदि शामिल हैं.

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 जून 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - सऊदी अरब और में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन आदि शामिल हैं.

सऊदी अरब ने बढ़ाया भारतीयों का हज कोटा, जाने अब कितना हुआ?

भारत से अब एक साल में 2 लाख यात्री हज यात्रा पर जा सकते हैं. अब तक यह आंकड़ा 1,70,000 का था. मक्का में हर साल विश्व भर से लाखों की संख्या में लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं. यह फैसला जी-20 बैठक से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में लिया गया.

पाकिस्‍तान के तुलना में भारत के हज कोटे में दोगुनी वृद्धि की गई है. पाकिस्‍तान का हज कोटा इस बार 184,210 से बढ़ाकर 2 लाख किया गया गया है. अर्थात इस बार पाकिस्‍तान से 15,790 अधिक हज यात्री मक्‍का जाएंगे. वहीं भारतीय मुसलमानों के लिए कोटे में 30000 की वृद्धि की गई है. इस प्रकार इस साल से भारत और पाकिस्‍तान से बराबर हज यात्री मक्‍का मदीना जाएंगे.

अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया

लोकसभा में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए  कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा अस्तित्व में नहीं है, इसलिए चुनाव होने तक वहां राष्ट्रपति शासन को बढ़ाया जाए. गृह मंत्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हो सकी है.

अमित शाह ने दूसरा प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर में आरक्षण प्रश्ताव में बदलाव का प्रस्ताव पेश किया. जिसके अंतर्गत अब आरक्षण का लाभ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों को भी मिलेगा. पहले केवल नियंत्रण रेखा के नजदीक रहने वाले लोग इसका फायदा उठाते थे. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम, 2004 का संशोधन करने वाला विधेयक पेश किया है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान, रेलवे में 50% पदों पर महिलाओं की होगी भर्ती

इस घोषणा में उन्होंने कहा की रेलवे में होने वाली 9,000 से अधिक कांस्टेबल और सब- इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी पद दिए जाएंगे. अर्थात रेलवे में होने वाली इस भर्ती में 50 फीसदी पदों पर सिर्फ महिलाओं की भर्ती की जाएगी. ये महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा.

सरकार ने ये फैसला रेलवे की आरपीएफ में मौजूदा समय में महिलाओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया है. सरकार ने तय किया है कि आरपीएफ की 9 हजार पदों की भर्ती में 50 प्रतिशत यानि 4500 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की मौजूदा समय में आरपीएफ में केवल 2.25 प्रतिशत महिलाएं हैं.

ICC World Cup 2019: वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा भारत

भारत ने इंग्लैंड को 1 अंक से पछाड़ कर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. भारतीय टीम इस विश्व कप में दो दिन बाद 30 जून 2019 को इंग्लैंड से ही अपना लीग मैच खेलना है और इससे पहले रैंकिंग में उसे पछाड़ने से भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिलेगी. भारत आईसीसी रैंकिंग में 123 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर हैं.

भारतीय टीम 30 जून को इंग्लैंड टीम के साथ खेलेगा और अगर वह इंग्लैंड टीम को हरा देता है तो फिर उसके इस रैंकिंग में 124 अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड 121 अंकों पर पहुंच जाएगा. इसके विपरीत दूसरी ओर इंग्लैंड भारत को हरा देता है, तो फिर वह 123 अंकों के साथ वापस पहले स्थान पर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: मई 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

Download our Current Affairs& GK app from Play Store

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News