टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 दिसंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी आदि शामिल हैं.
रूपे कार्ड और यूपीआई से भुगतान पर जनवरी से नहीं लगेगा एमडीआर शुल्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कहा कि राजस्व विभाग शीघ्र ही रुपे और यूपीआई को डिजिटल लेन-देन के अंतर्गत बिना एमडीआर शुल्क वाले माध्यम के तौर पर अधिसूचित करेगा. निर्मला सीतारमण बजट पूर्व बैंक प्रमुखों के साथ 28 दिसंबर 2019 को बैठक हुई थी.
केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले से स्वदेश में विकसित डिजिटल भुगतान माध्यमों रुपे तथा यूपीआई को विदेशी कंपनियों के भुगतान गेटवे पर बढ़त मिलेगी. वित्त मंत्री का यह हालिया कदम भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जीता वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब
भारत की सबसे युवा महिला ग्रैंडमास्टर हंपी ने साल 2016 में शतरंज से संन्यास लेने का फैसला किया था. लेकिन, बाद में उसने खेल को फिर से शुरू किया तथा कई खिताब भी जीते. नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने पुरुषों की चैंपियनशिप में तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया.
कोनेरू हंपी का जन्म 31 मार्च 1987 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. उन्हें साल 2003 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, जबकि उन्हें साल 2007 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया. उन्होंने साल 2015 में महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
Indian Navy ने अपने जवानों के फेसबुक इस्तेमाल पर लगाया बैन
भारतीय नौसेना के अनुसार, जहाजों और नौसैन्य अड्डों पर अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप तथा अन्य मैसेंजर्स समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. फेसबुक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के पीछे मुख्य उद्देश्य संवेदनशील और गोपनीय जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
भारतीय नौसेना में करीब 67,252 नौसैनिक हैं. फेसबुक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के अतिरिक्त, नौसैनिक क्षेत्रों के भीतर सभी ठिकानों और यहां तक कि जहाजों पर भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह आदेश 27 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था.
अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, जानिए इस पुरस्कार के बारे में
इस पुरस्कार को देने की घोषणा अमिताभ बच्चन को 25 सितंबर 2019 को की गई थी. अमिताभ बच्चन को 23 दिसंबर 2019 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान प्राप्त करना था, लेकिन अस्वस्थता के कारण वे इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे.
अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है. उनकी पहली फ़िल्म 'सात हिंदुस्तानी' थी. ये फ़िल्म साल 1969 में रिलीज़ हुई थी. यह पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार पहली बार अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation