टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र परिषद और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान तालिबान नेता नूर महसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किया
संयुक्त राष्ट्र परिषद की 1267 आईएसआईएल और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने 42 वर्षीय महसूद को 16 जुलाई 2020 को प्रतिबंध सूची में डाला. भारत ने हाल में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में पाकिस्तान को घेरा था और आरोप लगाया था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है.
पाकिस्तान तालिबान को कई आत्मघाती बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसके कारण सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई है. यह संगठन कई आत्मघाती विस्फोटों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है. इस पर सैकड़ों बेगुनाह नागरिकों की हत्या का आरोप है. टीटीपी पाकिस्तान में कई घातक आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार है.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू, भूमिपूजन में पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अब देरी ना हो इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 18 जुलाई 2020 को एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास का के अनुसार भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है.
प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने हाल ही में अयोध्या का दौरा किया. उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी थे. सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित कर दिया गया था.
भारत को मिली बड़ी सफलता, निमोनिया की स्वदेशी वैक्सीन तैयार
मंत्रालय ने कहा कि पूरी तरह से देश में विकसित निमोनिया के इस पहले टीके को भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) से भी मंजूरी मिल गयी है. पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने क्लिनिकल ट्रायल के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के आंकड़े विशेष विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की मदद से डीसीजीआई को उपलब्ध कराए थे.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, निमोनिया के क्षेत्र में यह पहला स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन है. इससे पहले इस तरह के टीके की मांग काफी हद तक पूरी हुई थी, लेकिन विदेशी कंपनियों ने ही वैक्सीन बनाई थी. देश में लाइसेंस प्राप्त कंपनी द्वारा ऐसा पहली बार हुआ है.
अगले 3.5 वर्षों में रेलवे में होगा 100 प्रतिशत विद्युतीकरण: रेल मंत्री पीयूष गोयल
भारतीय रेलवे अगले 3.5 वर्षों में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण और अगले 9-10 वर्षों में 100 प्रतिशत नेट शून्य ऑपरेटर बनने का लक्ष्य हिल करने का प्रयास करेगा. रेल मंत्री ने यह कहा है कि, भारत ने उक्त क्षेत्र की व्यापक उपलब्धता के लिए ट्रांसमिशन सेक्टर में काफी निवेश किया है.
रेल मंत्री ने कहा कि, भारत अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय समुदाय का नेतृत्व कर रहा है. फिर, आगे यह भी कहा कि, नवीकरणीय ऊर्जा प्रगति का रास्ता प्रशस्त करती है और अनेक पर्यावरणीय लाभ मिलने के साथ यह आर्थिक रूप से भी राष्ट्र के लिए लाभकारी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक सूर्य, एक दुनिया, एक ग्रिड की अवधारणा के बारे में बात की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation