जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-भारतीय रिजर्व बैंक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.प्रतिवर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में कौन सा शहर दुनिया में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है?
a. दिल्ली
b. पटना
c. लखनऊ
d. बैंगलोर
2.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में किसे कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है?
a. मोहन कुमार
b. अजय कुमार
c. राहुल त्यागी
d. प्रकाश सचदेवा
3.राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कर्नाटक के बाद लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. तमिलनाडु
d. मध्य प्रदेश
4.किस राज्य सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 104 किसानों व मजदूरों के स्वजनों को सरकारी नौकरियां देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
a. असम
b. उत्तर प्रदेश
c. पंजाब
d. मध्य प्रदेश
5.हाल ही में राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय में कितने महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है?
a. चार
b. सात
c. आठ
d. तीन
6.किस राज्य सरकार ने COVID-19 में पति को खोने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए “मिशन वात्सल्य” नामक एक विशेष मिशन लांच किया है?
a. महाराष्ट्र
b. पंजाब
c. असम
d. केरल
7.निम्न में से किस देश ने हाल ही में स्वदेश में विकसित निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम ‘फतह-1’ का सफल परीक्षण किया है?
a. नेपाल
b. रूस
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
8.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शिशुओं के लिये न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है?
a. तमिलनाडु
b. आंध्र प्रदेश
c. बिहार
d. मध्य प्रदेश
उत्तर-
1.a. दिल्ली
प्रति वर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में दिल्ली दुनिया का पहला शहर बन गया है. दिल्ली में प्रति वर्ग मील 1,826 सीसीटीवी लगाए गए हैं, जो चेन्नई से तीन और मुंबई से 11 गुना अधिक हैं. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रति वर्ग मील में लगाए गए सीसीटीवी के मामले में दिल्ली दुनियाभर के 150 शहरों में पहले स्थान पर है. महिला सुरक्षा को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध दिल्ली सरकार ने अब तक 2.75 लाख सीसीटीवी लगाए हैं.
2.b. अजय कुमार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अजय कुमार को कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है. ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, कुमार क्षेत्रीय निदेशक के रूप में बैंक के नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व कर रहे थे. आरबीआई के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने तीन दशकों की अवधि में विदेशी मुद्रा, बैंकिंग पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन, मुद्रा प्रबंधन और आरबीआई में अन्य क्षेत्रों में काम किया है. कार्यकारी निदेशक के रूप में, अजय कुमार मुद्रा प्रबंधन विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग और परिसर विभाग को देखेंगे.
3.d. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने का एलान कर दिया है. मध्य प्रदेश, कर्नाटक के बाद एनईपी-2020 को लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया. नई नीति में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) और कौशल आधारित विषयों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है.
4.c. पंजाब
पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 104 किसानों व मजदूरों के स्वजनों को सरकारी नौकरियां देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. इन वारिसों को नौकरी देने संबंधी मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संघर्ष के दौरान जान गंवा चुके किसानों के स्वजनों को रोजगार मुहैया करवाना यकीनी बनाने के लिए संबंधित विभागों को ढील देने के निर्देश दिए हैं.
5.d. तीन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में नौ नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने 26 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसित सभी नामों को मंजूरी दे दी थी. नौ नामों में उच्च न्यायालयों के आठ न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय बार के एक अधिवक्ता शामिल हैं. नए नियुक्ति जजों में तीन महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं.
6.a. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने COVID-19 में पति को खोने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए ‘मिशन वात्सल्य’ नामक एक विशेष मिशन लांच किया. ‘मिशन वात्सल्य’ उन महिलाओं को एक छत के नीचे कई सेवाएं और लगभग 18 लाभ प्रदान करेगा. यह ग्रामीण क्षेत्रों, गरीब पृष्ठभूमि और वंचित वर्गों से आने वाली विधवाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ विधवाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इस मिशन के तहत ‘संजय गांधी निराधार योजना’ और ‘घरकुल योजना’ जैसी योजनाओं से महिलाओं को फायदा होगा.
7.c. पाकिस्तान
पाकिस्तान ने हाल ही में स्वदेश में विकसित निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम ‘फतह-1’ का सफल परीक्षण किया है. पाकिस्तानी सेना द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, यह हथियार प्रणाली पाकिस्तानी सेना को सटीक निशाना लगाने की क्षमता प्रदान करेगी. यह रॉकेट पारंपरिक आयुध पहुँचाने में सक्षम है. ‘फतह-1’ हथियार प्रणाली 140 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
8.b. आंध्र प्रदेश
हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शिशुओं के लिये न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इससे पहले दिसंबर 2020 में भारत की पहली विकसित स्वदेशी न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन ‘न्यूमोसिल’ को लॉन्च किया गया था. यह न्यूमोकोकल रोग से सुरक्षा प्रदान करती है जो बच्चों और वयस्कों दोनों को न्यूमोकोकल रोग से बचा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation