जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में बांग्लादेश के किस ऑलराउंडर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड दिया गया है?
a. नूरुल हसन
b. अफिफ हुसैन
c. शमीम हुसैन
d. शाकिब अल हसन
2.ब्रिटिश कंपनी होउसेफ्रेश द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 में दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश निम्न में से कौन सा था?
a. भारत
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. चीन
3.भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख और ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a. सलमान खान
b. नारायण कार्तिकेयन
c. अमिताभ बच्चन
d. लुईस हैमिल्टन
4.अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 अगस्त
c. 15 मई
d. 25 जुलाई
5.महाराष्ट्र सरकार ने भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर एक पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है?
a. अटल बिहारी वाजपेयी
b. लाल बहादुर शास्त्री
c. राजीव गांधी
d. पंडित जवाहरलाल नेहरू
6.भारत और किस देश ने ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ नामक अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया?
a. सऊदी अरब
b. पाकिस्तान
c. बांग्लादेश
d. ईरान
7.किस राज्य के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
a. बिहार
b. मध्य प्रदेश
c. अरुणाचल प्रदेश
d. तमिलनाडु
8.हाल ही में भारत और किस देश ने मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण और सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. नेपाल
b. अमेरिका
c. चीन
d. रूस
उत्तर-
1.d. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईसीसी का जुलाई महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है. खेल के तीनों प्रारूपों में शाकिब के योगदान से बांग्लादेश ने पिछले महीने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज जीती थी. शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और वेस्टइंडीज को हेडन वॉल्श जूनियर को पछाड़कर प्लेअर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता.
2.c. बांग्लादेश
ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश 2020 में दुनियाभर में सबसे प्रदूषित देश था. प्रदूषित देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान, तीसरे स्थान पर भारत और चौथे पायदान पर मंगोलिया है. इसके साथ ही चीन के झिंजियांग प्रांत के होटन शहर को सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है. दुनियाभर के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में 49 शहर सिर्फ बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान और भारत से हैं.
3.b. नारायण कार्तिकेयन
भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख और ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने नारायण कार्तिकेयन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. बता दें कि नारायण कार्तिकेयन भारत के पहले फॉरमूला वन ड्राइवर हैं. उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता अभियान को आगे बढ़ाने में कार्तिकेयन ब्राण्ड का चेहरा होगें. नारायण कार्तिकेयन 2005 में भारत से फॉर्मूला 1 में पदार्पण करने वाले पहले रेसिंग ड्राइवर हैं.
4.b. 12 अगस्त
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2021) प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विश्वभर के नौजवानों को सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों पर उनके नजरिए को सामने लाने और इनमें उन्हें बराबर का हिस्सेदार बनाना होता है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन साल 2000 में किया गया था.
5.c. राजीव गांधी
महाराष्ट्र सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर एक पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में राजीव गांधी पुरस्कार, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थानों को दिया जाएगा. यह ऐसे समय में हो रहा है, जब केंद्र सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रख दिया है.
6.a. सऊदी अरब
भारत और सऊदी अरब ने ‘अल-मोहद अल-हिंदी 2021’ नामक अपना पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया. इस अभ्यास में भाग लेने के लिए भारत का निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि सऊदी अरब पहुंचा है. संयुक्त नौसैनिक अभ्यास भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ते रक्षा और सैन्य सहयोग का प्रतिबिंब प्रदर्शित करेगा.
7.c. अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. बयान के अनुसार, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
8.b. अमेरिका
भारत और अमेरिका ने मौसम पूर्वानुमान में सुधार के लिए मानसून डेटा विश्लेषण और सहयोग पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता भारतीय क्षेत्र में मौसम के पूर्वानुमान में सुधार करेगा. इस समझौते के तहत, भारत और अमेरिका के वैज्ञानिक समूहों ने अपनी विशेषज्ञता को एक साथ रखने का फैसला किया है. दोनों देश डेटा एकत्र करके और उसका विश्लेषण करके मानसून पर कुछ नई समझ हासिल करना चाहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation