टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 नवंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से निर्मला सीतारमण और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
एनजीटी का बड़ा फैसला, खराब वायु गुणवत्ता वाले राज्यों में 30 नवंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध
एनजीटी ने बड़ा फैसला करते हुए दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों के चलाने पर रोक लगा दी है. इसके अतिरिक्त, जिन अन्य राज्यों में वायु गुणवत्ता खराब स्तर की है, वहां पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा. एनजीटी के आदेश के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर 09 नवंबर की मध्यरात्रि से 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
एनजीटी के आदेश में कहा गया है कि जिन शहरों/कस्बों में एयर क्वालिटी सही या मॉडरेट है. वहां केवल ग्रीन पटाखों की ब्रिक्री और इस्तेमाल किया सकता है. ऐसे जगहों पर पटाखे जलाने के लिए सिर्फ दो घंटे ही दिए जाने का आदेश है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखे चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.
सेबी ने इंडिविजुअल म्यूचुअल फंड के लिए विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 600 मिलियन डॉलर की
सेबी ने 5 नवंबर 2020 को जारी एक परिपत्र में इसकी घोषणा की, जिसमें यह कहा गया था कि, प्रत्येक फंड हाउस 7 अरब डॉलर की समग्र उद्योग सीमा के भीतर विदेशी निवेश में अधिकतम 600 मिलियन डॉलर का लाभ कमा सकता है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं कि, कैसे योजनाओं को नई सीमाओं का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी.
म्यूचुअल फंड हाउसेस द्वारा प्रस्तावित नई योजनाओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, जो निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय इक्विटी के लिए पर्याप्त निवेश देती है और निवेशकों ने ऐसे फंडों में अपनी रुचि भी दिखाई है, क्योंकि ये निवेश उनके पोर्टफोलियो को भौगोलिक विविधीकरण भी देते हैं. सेबी ने प्रत्येक फंड हाउस के लिए 50 मिलियन डॉलर भी आरक्षित किए हैं.
मणिपुर के ज्ञानेंद्र निंगोम्बम पूर्वोत्तर से हॉकी इंडिया के पहले अध्यक्ष चुने गए
हॉकी के शासी निकाय, हॉकी इंडिया ने 06 नवंबर 2020 को अपनी 10वीं हॉकी इंडिया कांग्रेस और चुनाव आयोजित किए, जहां निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने आधिकारिक तौर पर अपने पदभार संभाल लिया. मणिपुर के मुख्यमंत्री, एन बिरेन सिंह ने मणिपुर से हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर निंगोम्बम को ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है.
गृह मंत्रालय ने सितंबर, 2020 में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए हरी झंडी दी थी, 10 वीं हॉकी इंडिया कांग्रेस के सदस्यों ने घरेलू कैलेंडर की बहाली के संबंध में और मौजूदा कोविड -19 महामारी के बीच सावधानियों को ध्यान में रखते हुए, भारत में इन खेलों के आयोजन के लिए रोडमैप पर महत्त्वपूर्ण चर्चा भी की. मणिपुर के निंगोम्बम पिछले 40 वर्षों से राज्य में हॉकी के खेल से जुड़े हैं.
भारत ने नव विकास बैंक की सदस्यता का विस्तार करने का समर्थन किया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूस की अध्यक्षता में 09 नवंबर 2020 को ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक में भाग लेते हुए कहा कि सहमति वाले समाधान से कर प्रणाली में निष्पक्षता, समानता और स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी. अभी ब्रिक्स देश एनडीबी के सदस्य हैं. बैठक के एजेंडा में 2020 में जी-20 सऊदी प्रेजिडेसी के नतीजों पर विचार-विमर्श शामिल है.
वित्त मंत्री ने कहा कि ब्रिक्स देशों ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं की चिंताओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह इन पहल से भी पता चलता है. डिजिटल अर्थव्यवस्था के कराधान के समाधान के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक सहमति वाले समाधान से कर प्रणाली में निष्पक्षता, समानता और स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation