यूएई को इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) के बोर्ड में 2025-2027 के लिए चुना गया है, जिससे वह इस प्रतिष्ठित बोर्ड में शामिल होने वाला पहला अरब देश बन गया है. यह चुनाव अक्टूबर में यूनाइटेड किंगडम के एडिनबर्ग में आयोजित IEC जनरल असेंबली में हुआ, जहाँ यूएई के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MoIAT) की सहायक अवर सचिव फराह अल जरूनी को सभी IEC नेशनल कमिटी सदस्यों का सर्वसम्मत समर्थन मिला.
यह भी देखें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के इन 6 ज़िलों में खुलेंगे स्पेशल एजुकेशन ज़ोन, यहां जानें सभी नाम
यूएई की बड़ी उपलब्धि:
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से MoIAT के प्रयासों को और बल मिला है, जिनके तहत यूएई अपनी गुणवत्ता और इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहा है. यूएई का IEC में सक्रिय सदस्यता देश को मानकीकरण के क्षेत्र में ज्ञान और सर्वश्रेष्ठ अनुभव साझा करने का अवसर देती है, जो स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को बढ़ावा देने में सहायक है.
वैश्विक मानकों में यूएई का बढ़ता नेतृत्व:
यह उपलब्धि यूएई की गुणवत्ता के क्षेत्र में उसकी अग्रणी भूमिका और वैश्विक स्तर पर उसके नियामक तंत्र में गहरे विश्वास को दर्शाती है. इस खबर से पहले सितंबर 2023 में यूएई के ISO बोर्ड में शामिल होने की घोषणा भी की गई थी, जो वैश्विक मानकों के क्षेत्र में यूएई की बढ़ती साख को दर्शाता है.
क्या है IEC?
IEC बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स और संबंधित तकनीकों के मानकों के विकास में एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है. इसका उद्देश्य ऐसे अंतरराष्ट्रीय मानक विकसित करना है जो वैश्विक व्यापार में गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक हों.
यह भी देखें:
IPL 2025 Retention Rules: टीम पर्स, रिटेंशन लिमिट और RTM कार्ड सहित देखें सभी नियम
IPL 2025 से खिलाड़ी होंगे मालामाल, सभी लीग मैच खेलने पर मिलेंगे इतने करोड़, देखें नया फीस स्ट्रक्चर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation