IPL 2025 Mega Auction Rule: IPL गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं. अब सभी 10 टीमें अपनी पिछली स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसके साथ ही, ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था.
रिटेंशन और RTM (राइट टू मैच) के अलावा, इम्पैक्ट प्लेयर नियम को भी जारी रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा एक नया नियम भी जोड़ा गया है, जिसके तहत अगर कोई भारतीय कैप्ड खिलाड़ी पिछले 5 सालों से किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, या T20I) के प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहा है, तो उसे अनकैप्ड माना जाएगा.
यह भी देखें:
IPL 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को ₹20 करोड़ से अधिक में किया गया है रिटेन?
IPL 2025 से खिलाड़ी होंगे मालामाल, सभी लीग मैच खेलने पर मिलेंगे इतने करोड़, देखें नया फीस स्ट्रक्चर
कौन हैं IPL 2024 के सबसे तेज़ गेंदबाज़, जिन्हें पहली बार Team India में मिली जगह?
RTM कार्ड क्या है?
RTM कार्ड टीम को यह अधिकार देता है कि वे ऑक्शन में किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाले का मिलान कर उसे अपनी टीम में बनाए रख सकते हैं.
उदाहरण के लिए, अगर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 15 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली मिलती है और अन्य टीमें बोली नहीं लगातीं, तो सनराइजर्स हैदराबाद RTM कार्ड का उपयोग कर उस खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में रख सकती है. हालांकि इसकी संभावना कम ही है कि हेड को हैदराबाद की टीम रिटेन न करें.
एक टीम के पास कितने RTM कार्ड होंगे?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में हर टीम के पास अधिकतम 6 Right to Match (RTM) कार्ड तक का उपयोग करने का विकल्प होगा, लेकिन यह संख्या इस पर निर्भर करेगी कि टीम ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन करती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई फ्रैंचाइज़ी 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनके पास मेगा ऑक्शन के दौरान 2 RTM कार्ड होंगे.
IPL 2025 ऑक्शन में क्या होंगे नियम:
आप यहां IPL 2025 मेगा ऑक्शन के रिटेंशन नियमों की मुख्य नियम देख सकते है, और साथ ही यहां खिलाड़ियों के लिए सैलरी स्लैब को तालिका के रूप में प्रस्तुत किया गया है:
रिटेन कैटेगरी | पर्स से काटी जाने वाली राशि (रुपये में) |
1 खिलाड़ी | 18 करोड़ रुपये |
2 खिलाड़ी | 32 करोड़ रुपये (पहले के लिए 18 करोड़, दूसरे के लिए 14 करोड़) |
3 खिलाड़ी | 43 करोड़ रुपये (पहले के लिए 18 करोड़, दूसरे के लिए 14 करोड़, तीसरे के लिए 11 करोड़) |
4 खिलाड़ी | 61 करोड़ रुपये (चौथे के लिए 18 करोड़) |
5 खिलाड़ी | 75 करोड़ रुपये (पांचवें के लिए 14 करोड़) |
6 खिलाड़ी (कैप्ड/अनकैप्ड) | अतिरिक्त 4 करोड़ रुपये की कटौती |
नोट- अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम के ऑक्शन पर्स से 4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कटौती होगी.
IPL 2025 ऑक्शन रूल हाईलाइट्स:
- हर IPL टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है (रिटेंशन या Right to Match (RTM) कार्ड के माध्यम से).
- अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी) रिटेन किए जा सकते हैं.
- अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं.
- हर टीम का ऑक्शन पर्स 120 करोड़ रुपये होगा.
- यदि कोई टीम कुल छह खिलाड़ियों को बरकरार रखती है, तो फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.
किसे माना जायेगा अनकैप्ड प्लेयर:
अनकैप्ड प्लेयर वह होता है जिसने अपने राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया होता. हालांकि, IPL 2025 से शुरू हुए नए नियम के अनुसार, अगर कोई भारतीय खिलाड़ी पिछले 5 सालों में किसी भी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में नहीं खेला है या BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं रहा है, तो उसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. जैसे भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी.
क्या IPL 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू होगा?
हाँ, बीसीसीआई ने 2025 से 2027 तक के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बरकरार रखा है. दरअसल, इम्पैक्ट सब को भी वही रुपये मिलेंगे. 7.5 लाख मैच फीस, जो कि बाकी 11 खिलाड़ियों की तरह ही इस सीजन में आईपीएल में हाल ही में शुरू की गई है.
यह भी देखें: Dadasaheb Phalke Award: मिथुन दा को मिलेगा भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, यहां देखें पिछले 10 विजेताओं के नाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation