इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है, IPL का क्रेज भारत सहित दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों में होता है. आईपीएल के इस सीजन में BCCI ने कुछ नए नियमों को शामिल किया है.
नए नियमों को लेकर फैन्स सहित लोगों में काफी उत्साह है, नए नियमों के आने से इस बार के आईपीएल में काफी रोमांच देखने को मिलेगा जो टूर्नामेंट को नई उंचाइयों पर ले जायेगा.
टीमें टॉस के बाद कर सकती है प्लेइंग इलेवन का ऐलान:
आईपीएल-2023 के लिए BCCI द्वारा शुरू किये गए नए नियमों में अब आईपीएल की सभी टीमें टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकती है. जिससे उनके पास अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने का मौका होगा.
इस नियम के आ जाने से टॉस के बाद बैटिंग और बोलिंग की कंडीशन के आधार पर टीमें अपनी बेस्ट इलेवन को मैदान में उतारेंगी, जिससे खेल का रोमांच और अधिक बढ़ जायेगा.
टॉस के बाद टीमों को अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने की अनुमति देने के लिए SA20 के बाद IPL दूसरी T20 फ्रेंचाइजी लीग बन गई है.
विकेटकीपर या फील्डर मूवमेंट पर होगी पेनाल्टी:
नए नियमों के अनुसार, विकेटकीपर या फील्डर द्वारा गलत तरीके से मूवमेंट किए जाने पर बॉल डेड मानी जाएगी, और पेनल्टी के तौर पर विपक्षी टीम को 5-रन दिए जायेंगे.
साथ ही तय समय पर ओवर ख़त्म ना कर पाने पर बचे हुए ओवरों में 30 गज़ के घेरे के बाहर केवल चार फील्डर ही लगाने की अनुमति होगी.
'इम्पैक्ट प्लेयर' के लिए क्या होगा अंपायर का सिग्नल?
आईपीएल आयोजकों ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' के लिए अंपायर के सिग्नल के लिए एक फोटो शेयर किया है. जिसमें यह बताया गया है कि अंपायर दोनों हाथ सिर के ऊपर करके क्रॉस पोज़िशन में रखेंगे.
'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के तहत, टीमें मैच के दौरान अपने किसी एक खिलाड़ी को बदल सकते है. जिसके लिए अंपायर के 'इम्पैक्ट प्लेयर' के सिग्नल के बाद टीम अपने सब्स्टिट्यूट प्लेयर को मैदान में उतार सकती है.
प्लेयर रिव्यू :
वर्तमान में, प्लेयर रिव्यू केवल आउट और नॉट आउट निर्णयों के लिए हो सकता है. इसका उपयोग अब वाइड और नो बॉल के लिए भी किया जा सकता है. उपलब्ध समीक्षाओं की संख्या प्रत्येक पारी में 2 असफल रिव्यू ही होंगी.
बीसीसीआई ने मैच के दिनों में टीम के स्क्वाड को बढ़ाकर 16 कर दिया है, ताकि टीमें इम्पैक्ट प्लेयर का बेहतर उपयोग कर सकें और साथ ही कन्कशन रिप्लेसमेंट (यदि आवश्यक हो) और फील्डिंग सब्स्टीट्यूट का भी ध्यान रखा जा सके.
31 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल:
31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 2023 का सीजन शुरू हो रहा है. उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा.
पहला मैच देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा. मैच से पहले आईपीएल के शानदार आगाज का भी आयोजन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:
Indian Railway ticket fare: भारतीय रेलवे ने AC 3-टियर किराये में की कटौती, यात्रियों को मिलेगा रिफंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation