ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने एक अच्छी खबर दी है, रेल यात्री अब कम खर्च में एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास में यात्रा का आनंद ले सकते है. भारतीय रेलवे ने थर्ड AC इकोनॉमी केटेगरी के लिए पूर्ववर्ती किराया को फिर से बहाल कर दिया है.
फिर से लागू हुआ पूर्ववर्ती किराया:
भारतीय रेलवे ने पिछले साल नवंबर में एसी 3-टियर के साथ 3-टियर इकोनॉमी क्लास के किराये को एक साथ समाहित कर दिया था. अब फिर से रेलवे ने एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास यात्रा के किराये को बहाल कर दिया है. अब यात्री कम खर्च में पहले की तरह एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास यात्रा का आनंद उठा सकते है.
टिकट बुक करा चुके लोगों को मिलेगा रिफंड:
जिन यात्रियों ने टिकट पहले से बुक करा रखी है, उन्हें रेलवे की तरफ से अतिरिक्त का रिफंड दे दिया जायेगा. उन्हें नई दरों के हिसाब से बचा हुआ पैसा वापस कर दिया जायेगा. वही ऑफलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को अपना अतिरिक्त रिफंड लेने के लिए टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा.
रेलवे ने पुराना आदेश लिया वापस:
रेलवे ने अपने पुराने आदेश को वापस लेते हुए कहा कि पिछली कीमत बहाली के बावजूद रेलवे यात्रियों को लिनन की पेशकश जारी रखेगा. रेलवे ने सितंबर 2021 में 3-टियर इकोनॉमी क्लास सुविधा की घोषणा की थी. जिसे दुनिया की सबसे सस्ती एसी रेल यात्रा सेवा सेवा के रूप में पेश किया गया था. जिसका किराया सामान्य एसी 3 AC से 6-8 फीसद कम है.
इकोनॉमी क्लास में मिलते रहेंगे कंबल-चादर:
जब रेलवे ने AC-3 इकोनॉमी क्लास की शुरुआत की थी तो उस समय यात्रियों को कंबल और चादर की सुविधा नहीं दी जाती थी, लेकिन जब इसे सामान्य AC-3 क्लास के साथ मर्ज किया गया तो AC-3 इकोनॉमी क्लास में भी चादर और कंबल की सुविधा दी जाने लगी थी.
लेकिन जब, अब पुरानी व्यवस्था को फिर से लागू किया जा रहा है तब रेलवे ने कंबल और चादर देने की व्यवस्था को वापस लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है और पूर्व व्यवस्था की तरह जारी रहेगी.
AC-3 इकोनॉमी कोच है आरामदायक:
AC-3 इकोनॉमी कोच को भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लांच किया था. इसका डिज़ाइन लखनऊ स्थित रेलवे के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार किया गया था. इसे स्लीपर क्लास का एडवांस वर्जन कहा जाता है जो विभिन्न आरामदायक सुविधाओं से लैस है.
इसे भी पढ़ें:
Shaheed Diwas 2023: शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को देश कर रहा नमन, पढ़ें इनसे जुड़े अनसुने किस्से
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 22 मार्च 2023 –AI चैटबॉट Bard, रामसेतु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation