One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'कॉल बिफोर यू डिग' ऐप, डीआईसी इंडिया और अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल आदि को सम्मलित किया गया है.
- डीआईसी इंडिया ने नया प्रिंटिंग इंक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट किस राज्य में शुरू किया- गुजरात
- अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन 24 मार्च को कहा किया जायेगा- नई दिल्ली
- कौन सा राज्य राइट टू हेल्थ बिल पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है- राजस्थान
- बुंदेलखंड क्षेत्र में कुल कितने सोलर पार्कों को मंजूरी दी गई है- 08
- G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की गयी- उदयपुर
- 'कॉल बिफोर यू डिग' ऐप को किसने लांच किया- पीएम नरेन्द्र मोदी
- विश्व मौसम विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 23 मार्च
- इंडियाकास्ट ने किसे चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है- पीयूष गोयल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation