Budget 2022 Highlights: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. ये उनका चौथा बजट है और इस बार भी बजट पेपरलेस रूप में पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण की शुरुआत कोविड महामारी (covid-19 pandemic) के दुष्प्रभावों का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि नए वेरियेंट 'ओमीक्रोन' का असर कम है, लेकिन इससे भी आर्थिक गतिविधियों में थोड़ी बाधा तो जरूर हुई है. इस बजट में आइये जानते हैं भारत की जनता और अर्थव्यवस्था के लिए क्या मुख्य घोषणाएं की गयीं है.
आम बजट 2022: मुख्य बिंदु
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. वहीं मानसिक समस्याओं हेतु नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू होगा.
• उन्होंने कहा कि साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण होगा तथा इसके अंतर्गत 48,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी.
• सरकार की ओर से रसायन और कीटनाशक मुक्त खेती का प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
• उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है.
• उन्होंने कहा कि आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. सरकार की तरफ से रसायन और कीटनाशक मुक्त खेती का प्रसार बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
• वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी तथा भारत में गरीबी मिटाने के लक्ष्य पर पुरजोर रूप से काम किया जाएगा.
• वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ ही अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे.
• उन्होंने कहा कि देश में सिंचाई और पेयजल के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है तथा गंगा किनारे बसे किसानों को मदद दी जाएगी.
• वित्त मंत्री ने कहा कि गरीबों के जीवन में बदलवा लाना सरकार का बड़ा लक्ष्य है. सरकार के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत की सोच तथा लक्ष्य को बढ़ावा मिला है.
• उन्होंने कहा कि बजट से किसान और युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी.
• वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षो में 25 हजार किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा. अगले तीन सालों में 100 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में 60 लाख नई नौकरियों का प्रबंध किया जाएगा. सरकार के पास 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है.
• वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 वर्ष की बुनियाद मिलेगी. वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा साल में भारत की आर्थिक ग्रोथ 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है.
• उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) ग्लोबल मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना काल से निपटने के सटीक उपाय किए गए हैं.
• वित्त मंत्री ने बजट को पेश करते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation