अफगानिस्तान की राजधानी काबुल कई बम धमाकों से दहल उठा है. अफगानिस्तान का काबुल हवाई अड्डा सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट धमाकों में 12 अमेरिकी नौसैनिकों समेत अब तक 100 लोगों की मौत हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. एक के बाद एक हुए सिलसिलेवार दो बम धमाकों और भीड़ पर कुछ बंदूकधारियों द्वारा गोलीबारी करने से 11 मरीन कमांडो व एक मेडिक समेत 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
इस हमले में महिलाओं, सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत 143 लोग घायल हुए हैं. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले के जिम्मेदारों पर हमला बोलते हुए कहा है कि हम उन्हें खोज कर मारेंगे. आपको इसकी कीमत चुकानी होगी. राष्ट्रपति जो बाइडन ने काबुल के हमलावरों को कहा कि हम आपको माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं. हम खोजकर तुम्हारा शिकार करेंगे और तुम्हें कीमत चुकानी होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में बोलते हुए कहा कि हम अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे. हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा. व्हाइट हाउस के हवाले से एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अगस्त से अब तक अफगानिस्तान से 100,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है. बीते 24 घंटे में 7,500 लोगों में अमेरिका ने अफगानिस्तान से बाहर निकाला है.
30 अगस्त तक आधा झुका रहेगा झंडा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आदेश दिया कि काबुल हमले के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 30 अगस्त तक अमेरिका का झंडा व्हाइट हाउस में और सभी सार्वजनिक भवनों और मैदानों पर सभी सैन्य चौकियों और नौसेना स्टेशनों और सभी नौसैनिक जहाजों पर आधा फहराया जाएगा.
भारत ने काबुल हमले की कड़ी निंदा की
अफगानिस्तान की राजधानी में 26 अगस्त 2021 को देर शाम हुए दो विस्फोट की भारत ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे कहा कि हम काबुल में हुए बम विस्फोटों की निंदा करते हैं. इस आतंकी वारदात में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा गया है कि इस हमले के बाद और जरूरी हो गया है कि आतकंवाद और आतंकियों को सुरक्षित शरण देने वालों के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट हो.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने काबुल हवाईअड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हमले को बर्बर करार देते हुए कहा कि निकासी अभियान तेजी से जारी रखने की जरूरत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation